समय - सीमा 267
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 814
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
                                            महीना चल रहा है जुलाई का और ऋतु है वर्षा की। यह ऋतु रामपुर के साथ साथ पूरे भारत की एक बड़ी आबादी की मनपसंद ऋतु हुआ करती है। परन्तु इस ऋतु में कुछ खतरे भी बढ़ जाते हैं। यह खतरा हो सकता है बिजली के झटके से होने वाले हादसों का। परन्तु यदि इसे ध्यान में रखकर पहले से सतर्क रहा जाए और कुछ कदम उठाये जाएँ तो इससे आसानी से बचा जा सकता है। तो आइये आज जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें बरसात में ध्यान में रखना चाहिए:
1.	सुनिश्चित करें कि घर में ठीक ढंग से अर्थिंग (Earthing) का काम हो रखा है। इसके लिए आप किसी माहिर बिजली मिस्त्री की सहायता ले सकते हैं।
2.	मिक्सर (Mixer), ग्राइंडर (Grinder) आदि इस्तेमाल करते वक़्त एक रबर के पायदान पर खड़े रहें।
3.	किसी भी उपकरण को, बिना प्लग के, नंगे तार प्लग पॉइंट में डालकर इस्तेमाल न करें।
4.	टूटे हुए या बिगड़े हुए स्विच (Switch), प्लग (Plug), पिन (Pin) आदि का इस्तेमाल ना करें।
5.	कोशिश करें कि मल्टी-पॉइंट प्लग (Multi-Point Plug) का इस्तेमाल एक पॉइंट में डालकर ना करें।
6.	मवेशियों को बिजली के खम्बे से ना बांधें।
7.	अत्यधिक भरी हुई लारियों में चढ़कर ना बैठें।
8.	बिजली के तारों के पास ध्वज पदों को खड़ा करने से बचें
9.	बिजली गिरते वक़्त टी।वी।, कंप्यूटर, मिक्सर, ग्राइंडर आदि ना उपयोग करें तथा इनके तार पॉइंट से बाहर निकाल दें।
10.	बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर, बिजली के खम्बे, बिजली के बक्से आदि के पास ना जाएँ।
11.	यदि ट्रांसफार्मर फुक जाता है या कोई और बिजली दुर्घटना होती है तो तुरंत अपने बिजली बोर्ड से संपर्क करें।
यदि आपके सामने कोई ऐसी घटना होती है जिसमें कोई व्यक्ति बिजली दुर्घटना से जूझ रहा है तो उस व्यक्ति को हाथ नहीं लगायें, नहीं तो बिजली के झटके के अगले आप भी हो सकते हैं। इसके विपरीत तुरंत मदद के लिए पुकार लगायें। किसी भी नंगे तार को हटाने के लिए लकड़ी की छड़ी आदि का भी इस्तेमाल ना करें। गैर-प्रवाह्कीय सामग्री से भी बिजली गुज़र सकती है यदि वो वस्तु पानी में भीगी हुई हो, और बारिश के दौरान यह बहुत मामूली बात है।
कभी भी किसी तार के ऊपर से अपनी गाड़ी ना निकालें। यदि आप गाड़ी के अन्दर हैं और गाड़ी के लोहे से बिजली बहने लग जाए तो शांत रहें, हॉर्न बजाकर मदद की पुकार लगायें लेकिन साथ ही मददगारों को बता दें कि वे गाड़ी को ना छुएँ। गाड़ी से बाहर कूदते वक़्त एकदम से उछल कर दोनों क़दमों से ज़मीन पर पहुंचे। किसी भी वक़्त आपका शरीर गाड़ी और ज़मीन दोनों को एक साथ नहीं छूना चाहिए। इस तरह बिजली को आपके शरीर से ज़मीन तक का सफ़र तय करने का ज़रिया नहीं मिल पाता।
सतर्क रहें, सावधान रहें, जीवित रहें।
1.https://www.herald.co.zw/electrical-safety-precautions-during-rain-season/
2.https://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/tips-to-prevent-electrical-accidents-during-rain/article7140449.ece>