समय - सीमा 267
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 814
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
आपका तो नहीं पता लेकिन हमारी तो ठण्ड के मारे कुल्फी ही जमी जा रही है। इतनी ठण्ड में समझ नहीं आता कि आखिर घर से बाहर कदम भी कैसे रखा जाए। परन्तु ये भी सच है कि शरीर और मशीन, यदि दोनों ही न चलाये जाएं तो इनमें ज़ंग लग जाती है। तो इसी विचार के साथ आइये शुरुआत करते हैं आज के दिन की।
आज हम आपके सामने एक ऐसा ही विडियो पेश करने वाले हैं जिसमें एक व्यक्ति ठण्ड से बुरी तरह ठिठुर रहा है। वीडियो की शुरुआत होती है एक बेघर व्यक्ति से जो कि एक घर की दहलीज़ पर बैठा सर्दी के मारे काँप रहा होता है। तभी एक लड़का और एक लड़की घर से बाहर निकलते हैं और अपने गर्म कपड़े पहने, बर्फ का मज़ा उठाने लगते हैं। वे ज़मीन पर पड़ी बर्फ से एक ‘स्नोमैन’ बनाते हैं।
स्नोमैन असल में और कुछ नहीं, बल्कि जैसा इसके नाम से प्रतीत होता है, एक बर्फ से बना हुआ इन्सान जैसा पुतला होता है। बर्फ में मस्ती करते हुए, इन दोनों की नज़र एकदम से इस ठिठुरते व्यक्ति पर पड़ती है। फिर जो होता है, उससे हमें काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है। परन्तु यह बताकर हम आपके वीडियो का मज़ा ख़राब नहीं करेंगे।
तो इस सर्दी में याद रखिये कि यदि आज रात सोते हुए आपके पास एक कम्बल या रजाई है तो आप बहुत खुशनसीब हैं, और साथ ही यह भी ध्यान रखें कि हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता तथा उनकी मदद करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।
सन्दर्भ:
1.https://vimeo.com/57614800