समय - सीमा 267
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 814
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
रामपुर हिमालय के तराई क्षेत्र में स्थित है। यहाँ पर कोसी नदी जो हिमालय से आती है अपने साथ सुफल और उपजाऊ जमीन के लिए जरूरती तोहफे भी लाती है। इसी कारण यहाँ की प्रकृति उर्वरकता है और कोसी से लाए जलोढ़ गाद और समकालीन कछारी तलीय मिट्टी यह और संपन्न है। यह मिट्टी खेती के लिए काफी अच्छी है मगर रामपुर में ज्यादा खान-खनिज़ नहीं पाए जाता। यहाँ का सबसे बड़ा खनिज़ का स्त्रोत है बालू। रामपुर में बालू खनन यह एक बहोत बड़ा उद्योग है। उत्तर प्रदेश माइनर मिनरल्स रूल्स (कन्सेशन,1963) के अनुसार रामपुर के लिए बालू खनन और मोरम खनन के लिए एक एकड़ सालाना का डेड रेंट 3000 रुपये और 1400 रुपये था और राजशुल्क मतलब रॉयल्टी 12 रुपये से लेकर 8 रुपये थी। रामपुर में बालू अच्छी मात्रा में उपलब्ध थी मगर अवैध बालू उत्खन की वजह से यहाँ उसकी मात्रा दिन ब दिन घटते जा रही है। इस वजह से नाही सिर्फ नदियों और बालू के किनारों का अपक्षरण होता है बल्कि प्राकृतिक जैविकता पर भी काफी बुरा असर होता है। उत्तर प्रदेश सरकार का डायरेक्टरेट ऑफ़ जियोलॉजी एंड माइनिंग विभाग उत्तर प्रदेश की खनिज़ सम्पति से सम्बंधित बहोत परिवर्तनात्मक कार्य कर रहा है। वर्त्तमान समय में उन्होंने खनिज़ अन्वेषण कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत वे पुरे उत्तरप्रदेश के जिलो में उपलब्ध खनिज़ सम्पंदा का मुआयना करेंगे। रामपुर में भी वे बालू और मोरम के लिए अन्वेषण कर रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम का आलेख्यपत्र उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है जो यहाँ पर जोड़ा गया है। इससे उनके पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेषा और अबतक किया गया तथा आगे के कार्य की संपूर्ण जानकारी मिलती है। उसमे रामपुर को उन्होंने बालू और मुरुम की उपलब्धता के लिए अधोरेखित किया है। 1. डायरेक्टरेट ऑफ़ जियोलॉजी एंड माइनिंग, उत्तर प्रदेश: http://mineral.up.nic.in/ 2. डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट फॉर सैंड माइनिंग, डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश: http://rampur.nic.in/rampur%20sand.pdf 3. उत्तर प्रदेश माइनर मिनरल्स रूल्स (कन्सेशन,1963): http://ibm.gov.in/writereaddata/files/10262016093010Mineral%20digest%20UP.pdf 4. जियोलॉजी एंड मिनरल रिसोर्सेज ऑफ़ इंडिया, जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ़ माइन्स, गवर्नमेन्ट ऑफ़ इंडिया