1913 में बनी यह इतालवी मूक फिल्म आज करा देगी आपको रोमांचक समुद्री यात्राएं

दृष्टि II - अभिनय कला
25-06-2023 07:35 PM
Post Viewership from Post Date to 31- Jul-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3524 571 0 4095
* Please see metrics definition on bottom of this page.

इंसानों में एक बहुत बड़ी खूबी होती है कि हम किसी भी अन्य व्यक्ति की जगह स्वयं को रखकर उनके अनुभवों और उसके द्वारा अनुभव किये जा रहे रोमांच का खुद भी कर सकते हैं। फिल्म निर्माताओं ने इंसानों के इस व्यवहार का खूब फायदा उठाया।  ऊपर दिए गए वीडियो में 1913 में निर्मित "ला एवेंचर स्ट्राओर्डिनैरिसिमे डि सैटर्निनो फरांडोला (Le Avventure Straordinarissime Di Saturnino Farandula)" नामक एक इतालवी मूक फिल्म को दिखाया गया है। इसका निर्देशन मार्सेल फैबरे (Marcel Fabre) ने किया, और उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया था। फिल्म को चार एपिसोड में विभाजित किया गया है और यह अल्बर्ट रोबिडा (Albert Robida) द्वारा लिखित सैटर्निनो फरंडोला (Saturnino Farandula) नामक एक चरित्र की असाधारण यात्राओं के बारे में एक किताब पर आधारित है।

पूरी फिल्म में, सैटर्निनो फरांडोला को समुद्री डाकुओं से लड़ना, उसकी पत्नी को निगलने वाली विशाल दृष्टि II - अभिनय कला