क्या कारण है कि बाहर बारिश होने पर आपको अच्छी नींद आती है

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
16-07-2023 10:51 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Aug-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3629 522 0 4151
* Please see metrics definition on bottom of this page.

आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि यदि रात के समय बारिश हो रही हो तो उसकी आवाज सुनते-सुनते ही तुरंत नींद जाती है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस धारणा में कुछ सच्चाई नजर आती है। दरसल ऐसा इसलिए होता है क्योकि बारिश के दौरान हवा का दबाव कम हो जाता है और हवा में बहुत अधिक जलवाष्प एकत्र हो जाती है। यह संयोजन अनजाने में हवा में ऑक्सीजन (Oxygen) के स्तर को कम कर देता है, जिससे आपका मस्तिष्क अधिक थका हुआ महसूस करता है, और आपको तुरंत अच्छी नींद जाती है।  बरसात के मौसम में उच्च आर्द्रता भी आपको थकान महसूस कराने में अहम् भूमिका निभाती है।


आपका शरीर अपना संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करता है, जिससे थकान महसूस होती है और आराम करने की इच्छा होती है। बारिश की लयबद्ध ध्वनि, ध्वनि I - कंपन से संगीत तक