चार्ली चैपलिन की मूक फिल्मों से प्रेरित है, अमेरिकी मूक हास्य फिल्म साइडवॉक स्टोरीज

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
30-07-2023 11:22 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Aug-2023 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3369 589 0 3958
* Please see metrics definition on bottom of this page.

मशहूर अंग्रेजी हास्य कलाकार, संगीतकार,संपादक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की अमेरिकी (American) मूक हास्य फ़िल्मद किड (The Kid) से प्रेरित होकर वर्ष 1989 में चार्ल्स लेन (Charles Lane) द्वारा एक अन्य मूक हास्य फ़िल्म साइडवॉक स्टोरीज (Sidewalk Stories) को निर्देशित किया गया। साइडवॉक स्टोरीज की कहानी एक ऐसे सड़क कलाकार पर आधारित है,जो एक बच्ची को उसके पिता की मृत्यु के बाद बचाता है, और बच्ची की माँ को खोजने के लिए निकल पड़ता है। इस फिल्म का संदेश बहुत ही सुंदर है तथा यह फिल्म जितनी मधुर और कोमल है, उतनी ही मनोरंजक भी है। ब्लैक एंड वाइट (Black and White)  श्रेणी की इस फिल्म पर चार्ली चैपलिन की फिल्मों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है,क्योंकि फिल्म में थप्पड़ मारने से सम्बंधित अनेकों दृश्य हैं। फिल्म की गति बहुत तीव्र है,जिस कारण इसे तुरंत समझ पाना आसान नहीं है। हालांकि, जब आप इसे समझनेलगेंगे,तब इसे पसंद न करना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा। तो आइए, इस चलचित्र के जरिए इस सुंदर संदेश वाली मूक हास्य फिल्म का आनंद प्राप्त करें।

संदर्भ:

https://tinyurl.com/5ykevd6d

https://tinyurl.com/26ak3xtd