फिल्म, जॉबलेस रीइंकार्नेशन: जब ज़िंदगी गलतियां सुधारने का दूसरा मौक़ा देती है!

दृष्टि II - अभिनय कला
24-09-2023 09:15 AM
Post Viewership from Post Date to 25- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2258 294 0 2552
* Please see metrics definition on bottom of this page.

जब तक हम जीवित हैं, तब तक जिंदगी हमें इसे बदलने के ढेरों मौके देती है। लेकिन देखा जाए तो जिंदगी अपने आप में खुद एक ऐसे मौके या अवसर की तरह होती है, जो हमें केवल एक ही बार मिलता है। लेकिन जॉबलेस रीइंकार्नेशन “Jobless Reincarnation” नामक इस जापानी एनीमे सीरीज (Japanese Anime Series) के नायक एनईईटी (Neet) के साथ इसके ठीक विपरीत होता है। क्यों कि इस फिल्म में वह अपने पहले जन्म में कई असफलताओं का सामना करते हुए जिंदगी से हार चुका होता है। लेकिन यहाँ पर उसकी मौत उसे दूसरा मौका देती है, क्यों कि उसे अपने पुनर्जन्म में भी अपने पिछले जन्म की सभी बीती हुई बातें याद रहती हैं।


अपने नए जन्म में वह अपने पिछले जीवन के ज्ञान का उपयोग, एक शक्तिशाली जादूगर बनने और एक अच्छा जीवन जीने के लिए करता है।  इस फिल्म को