आइए नजर डालें भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन कृष्णन के कुछ शानदार प्रदर्शनों पर

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
28-01-2024 10:15 AM
Post Viewership from Post Date to 28- Feb-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2671 192 0 2863
* Please see metrics definition on bottom of this page.

विंबलडन टेनिस (Wimbledon tennis) के इतिहास में केवल एक ऐसा भारतीय टेनिस खिलाड़ी है, जो सेमीफाइनल तक पहुंचा। वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन कृष्णन हैं, जिन्हें 1959 में पॉटर की वार्षिक रैंकिंग (Potter's annual rankings) में विश्व टेनिस में तीसरा स्थान मिला। इन प्रदर्शनों से कृष्णन को 1960 में विंबलडन में सातवीं वरीयता प्राप्त हुई। कृष्णन ने सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए आंद्रेस जिमेनो (Andrés Gimeno) को पांच सेटों में हराया। रामनाथन कृष्णन ने 1960 और 1961 में विंबलडन में दो बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1966 डेविस कप (Davis Cup) के चैलेंज राउंड में भारत का नेतृत्व किया। 1953 से लेकर 1975 तक वे टेनिस में सक्रिय रहे और उन्होंने 69 एकल खिताब जीते। तो आइए आज उनके शानदार प्रदर्शनों से जुड़े चलचित्रों पर एक नजर डालें। 



 

संदर्भ:

http://tinyurl.com/389a8c5k

http://tinyurl.com/4yeewhrm

http://tinyurl.com/yc7sjd8u

http://tinyurl.com/3wh5zrrz