तितलियों का कायांतरण - आखिर कैसे बड़ी होती है तितलियां

तितलियाँ और कीट
17-03-2019 09:00 AM
तितलियों का कायांतरण - आखिर कैसे बड़ी होती है तितलियां

कायान्तरण (metamorphosis, मेटामोरफ़ोसिस) एक जीववैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसमें किसी जानवर के पैदा होने के या अंडे से निकलने के बाद कोशिकाओं (Cell) की बढ़ौतरी से उसके शारीरिक ढाँचे में कम समय में बड़े परिवर्तन आ जाते हैं। उदाहरण के लिए रेंगने वाली इल्ली(caterpillar) कायांतरण करके उड़ने वाली तितली बन जाती है। इसी तरह से मेंढक का बच्चा (Tadpole) एक नन्ही मछली जैसा लगता है लेकिन कुछ ही दिनों में पूरी तरह परिवर्तित होकर मेंढक बन जाता है।

तितली के बारें में तो हम सभी जानते होंगे लेकिन आज हम आपको नीचे दिए गए विडियो के माध्यम से दिखाएंगे कि कैसे एक इल्ली(caterpillar) कायान्तरण (metamorphosis, मेटामोरफ़ोसिस) करके मोनार्क तितली बन जाती है। इस विडियो में इल्ली(caterpillar) से तितली बनने का दस-दिवसीय कायान्तरण प्रक्रिया दिखाई है।

सन्दर्भ;
1. https://vimeo.com/184511976
2. निर्माता - jerry jackson