रामपुर का प्राचीन कोसी शिव मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
04-06-2019 12:00 PM
रामपुर का प्राचीन कोसी शिव मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल

भारत की धार्मिक भिन्‍नता की एक झलक हमारे रामपुर शहर में भी देखने को मिलती है। वैसे तो रामपुर शहर मुस्लिम बाहुल्‍य वाला शहर है। किंतु फिर भी यहां हिंदू और जैन धर्म की धार्मिक धरोहरों को संजो कर रखा गया है।

हिन्‍दू धार्मिक स्‍थल
1. कोसी शिव मंदिर
1880 में स्‍थानीय लोगों की भगवान शिव पर आस्था को देखते हुए लाला हरध्यान, लाला दीन दयाल और लाला त्रिभुवन नाथ ने मिलकर रामपुर के कोसी मंदिर का निर्माण करवाया। प्रकृति के नैसर्गिक दृश्‍य के बीच बने इस मंदिर में शिवलिंग सहित मां दुर्गा, राधा कृष्ण, विष्णु-लक्ष्मी की प्रतिमांए स्‍थापित की गयी हैं। इस शिवलिंग पर लगभग 137 वर्षों से निरंतर जलधारा प्रवाहित हो रही है। प्राचीन मंदिरों में से एक इस मंदिर में प्रतिवर्ष सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक और कांवड़ चढ़ाते हैं। मंदिर में आये दिन भंडारे भी आयोजित किये जाते हैं तथा इस मंदिर से जुड़ी आस्था इस कदर है कि मंदिर का फेसबुक (Facebook) पर एक पेज (Page) भी बनाया गया है:
https://www.facebook.com/pages/Kosi-Mandir/732135623569331
2. भाई साहब भाईजी गुरूद्वारा
3. कल्याण कुटीर
4. गुरु नानक दरबार
5. दुर्गा मंदिर
6. मंदिर दत्तराम जी
7. महालक्ष्मी मंदिर
8. हनुमान मंदिर
9. साई मंदिर
10. श्री ज्वाला जी शिव शक्ति दरबार
11. संतोषी माता का मंदिर
12. सरस्वती विद्या मंदिर
13. शिव कृष्‍णा संतोषी माता मंदिर
14. त्रिपुरेश्‍वरी शक्ति पीठ, ललिता माता मंदिर
15. गुरुयाणी जी मंदिर
16. माई का मंदिर
17. श्री हरि हर मंदिर
18. शिव मंदिर
जैन धार्मिक स्‍थल
1. जैन मंदिर
ईसाई धार्मिक स्‍थल
1. मेथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च
इस्लामिक धार्मिक स्‍थल :
1. दरगाह मौलवी साहब
2. ज़ीनत मस्जिद
3. मस्जिद अला खां
4. मस्जिद उमर तलब मुल्‍ला इरम
5. इद गाह
6. मस्जिद सैयदान
7. मस्जिद पान दरीबा
8. लाल मस्जिद
9. इलाही बाग मस्जिद
10. मस्जिद झब्बू खान
11. दरगाह बगदादी साहब
12 मस्जिद मुल्ला हमीद खान
13. ऊंची मस्जिद
14. जामा मस्जिद
15. मोती मस्जिद
16. मस्जिद कोयले वाली
17. मस्जिद एक मीनार
18. मस्जिद घास वाली
19. नूरी जामा मस्जिद
20. दरगाह हफीज़ साहब
रामपुर में जगह-जगह पर बनीं मस्जिद इस्लामी वास्‍तुकला की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करती हैं, तो वहीं रामपुर में बने हिंदू मंदिर-जैन मंदिर यहां के स्‍थानीय गैर मुस्लिम लोगों की आस्‍था को स्‍पष्‍ट बयां करते हैं तथा शहर की एकजुटता और परस्पर व्यवहार की झलक भी प्रस्तुत करते हैं।

संदर्भ:
1.https://www.jagran.com/uttar-pradesh/rampur-16354022.html
2.https://www.facebook.com/pages/Kosi-Mandir/732135623569331
3.http://www.onefivenine.com/india/Listing/Town/temples/Rampur/Rampur
4.https://www.rampuronline.in/city-guide/religious-sites-in-rampur