आइए नज़र डालें, गर्मियों में, नैनीताल क्यों है रामपुर वासियों के लिए एक बेहतरीन गंतव्य

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
18-05-2025 09:08 AM

रामपुर वासियों, हमारे रामपुर से मात्र 105 किलोमीटर दूर स्थित, नैनीताल, उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है, जहां हर साल, खासतौर पर हमारे रामपुर के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों से हज़ारों पर्यटक गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यहां की सुखद जलवायु का आनंद लेने आते हैं। ऊँची-ऊँची पहाड़ियों के बीच स्थित यह शहर, नैनी झील के शांत पानी, हरियाली से ढके पर्वतों और ठंडी हवाओं के कारण एक आदर्श ग्रीष्मकालीन गंतव्य है। नैनीताल का आकर्षण, केवल इसकी प्राकृतिक सुंदरता तक सीमित नहीं है। यहाँ नौकायन,  ट्रेकिंग (trekking), केबल कार की सवारी और मॉल रोड जैसे स्थानीय बाज़ारों की सैर जैसी कई गतिविधियाँ पर्यटकों के अनुभव को और भी रोचक बनाती हैं। नैना देवी मंदिर, नैनीताल चिड़ियाघर, स्नो व्यू पॉइंट (Snow View Point) और इको केव गार्डन (Eco Cave Garden) जैसे स्थल, इस शहर की लोकप्रियता में चार चाँद लगाते हैं। मॉल रोड पर टहलना और स्थानीय भोजन व हस्तशिल्प का आनंद लेना भी इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह शहर,   औपनिवेशिक युग की वास्तुकला और पुराने समय के आकर्षण को भी संजोए हुए है, जो इसकी सड़कों और भवनों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। नैनीताल पहुँचना भी बेहद आसान है।  यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन, काठगोदाम है, जो यहाँ से लगभग 34 किलोमीटर दूर है और वहाँ से टैक्सी या बस आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा, यहाँ के लिए दिल्ली, रामपुर और अन्य उत्तर भारतीय शहरों से बस सेवाएँ भी उपलब्ध हैं। तो आइए, आज हम, कुछ चलचित्रों के माध्यम से नैनीताल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों जैसे नैना देवी मंदिर, नैनीताल चिड़ियाघर, स्नो व्यू पॉइंट और इको केव गार्डन की सुंदरता देखें। इसके अलावा, हम यहाँ उपलब्ध रोमांचक सशुल्क गतिविधियों - जैसे झील नौकायन, ट्रेकिंग और स्नो व्यू पॉइंट तक केबल कार की सवारी पर एक नज़र डालेंगे। फिर हम, कुछ अन्य वीडियो की सहायता से जानेंगे कि अपनी यहाँ की यात्रा को कैसे आसान और आनंददायक बनाया जाए।  


संदर्भ:

https://tinyurl.com/52x264zh

https://tinyurl.com/5yj73bs3

https://tinyurl.com/4tzsbamt

https://tinyurl.com/2pcc36zr

https://tinyurl.com/mr49psvz

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.