रामपुर में जज़ा-ए-अमल

दृष्टि III - कला/सौंदर्य
03-07-2018 12:48 PM
रामपुर में जज़ा-ए-अमल

'रामपुर में जज़ा-ए-अमल'

अर्थात ‘रामपुर में कर्मों का ईनाम’। प्रस्तुत चित्र भारत के पहले कार्टून छापने वाले अख़बार ‘अवध पंच’ में सन 1906 में प्रकाशित किया गया था। इस चित्र का सम्बन्ध रोहिलखंड के रामपुर रियासत से है।

चित्र में ज़मीन पर गिरा हुआ व्यक्ति मनसब अली है और उसे एक अंग्रेज़ सिपाही द्वारा उसके कर्मों का ईनाम दिया जा रहा है। यहाँ ईनाम शब्द का प्रयोग ज़ाहिर तौर पर एक व्यंगात्मक रूप में किया गया है।

संदर्भ:
1. विट एंड ह्यूमर इन कोलोनियल नॉर्थ इंडिया – मुशीरुल हसन