लद्दाख पृथ्वी पर मौजूद एक अतुलनीय स्वर्ग है, जिसका प्रत्येक हिस्सा अपने अपार सौंदर्य से आगंतुकों को आश्चर्यचकित करता है। लद्दाख भारत में एक ठंडा रेगिस्तान है जो जम्मू और कश्मीर के पूर्वी हिस्से में स्थित है। इस रेगिस्तान को खाप-चान (Khapa-Chan) के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ है भूमि की बर्फ। हर व्यक्ति जो लद्दाख के सौन्दर्य से अवगत है यहां पर जीवन में एक बार बाइक यात्रा पर जाने का सपना देखता है। यहां की स्थानीय जीवनशैली बहुत कठिन है, यहां के खनाबदोश मौसम और हरियाली के अनुसार स्थानांतरण करते रहते हैं। यहां पर यात्रा करने से पूर्व इस वीडियो के माध्यम से लद्दाख की खूबसूरती को गहनता से जानें।
संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=Ke7NSPvdW7g&t=120s