भारत की विशिष्ट जैव-विविधता: देश की दुर्लभ और अद्वितीय वन्य प्रजातियाँ

शरीर के अनुसार वर्गीकरण
11-01-2026 09:10 AM

भारत जैव-विविधता से समृद्ध देश है, जहाँ पर्वतों से लेकर घने जंगलों और द्वीपों तक अनगिनत दुर्लभ जीव पाए जाते हैं। इनमें से कई प्रजातियाँ दुनिया में केवल भारत में ही मिलती हैं, जो हमारे प्राकृतिक विरासत का अनमोल हिस्सा हैं। यह विशिष्टता भारत को वैश्विक पर्यावरण मानचित्र पर एक अद्वितीय स्थान देती है।

भारत में पाई जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण और विशेष प्रजातियाँ हैं - एशियाटिक लायन (Asiatic Lion), ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (Great Indian Bustard), सांगाई डियर (Sangai Deer), लायन-टेल्ड मकाक (Lion-tailed Macaque), नीलगिरि टाहर (Nilgiri Tahr), कश्मीर स्टैग (Kashmir Stag), मालाबार सिवेट (Malabar Civet), पिग्मी हॉग (Pygmy Hog), नीलगिरि ब्लू रॉबिन (Nilgiri Blue Robin), गैंजेस रिवर डॉल्फिन (Ganges River Dolphin), अंडमान वाइल्ड बोअर (Andaman Wild Boar), पर्पल फ्रॉग (Purple Frog), निकोबार मेगापोड (Nicobar Megapode), इंडियन गोल्डन गेको (Indian Golden Gecko) और फ़ॉरेस्ट आउलेट (Forest Owlet), जो सभी अपने-अपने प्राकृतिक आवासों में विकसित हुईं और आज भारत की जैव-विविधता की अनमोल पहचान हैं।

इनमें से कई प्रजातियाँ संकटग्रस्त स्थिति में हैं, जिसके पीछे मुख्य कारण हैं - वनों का विनाश, शिकार, आवास का घटता क्षेत्र, मानव-वन्यजीव संघर्ष तथा पर्यावरणीय बदलाव। कुछ प्रजातियाँ तो सिर्फ सीमित क्षेत्रों जैसे पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट, कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत या अंडमान-निकोबार द्वीपों तक ही सीमित हैं।

हालाँकि चुनौतियाँ बड़ी हैं, लेकिन देश में कई संरक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं, जिनका उद्देश्य है इन अनोखी प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना। संरक्षण प्रयासों के कारण कई प्रजातियों की संख्या में धीरे-धीरे सुधार भी देखने को मिला है।

भारत की यह बहुमूल्य वन्य संपदा न केवल जैविक विविधता का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन दुर्लभ प्रजातियों की रक्षा करना केवल पर्यावरण की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी साझा विरासत को सुरक्षित रखने का संकल्प भी है। 

आइए, नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से भारत में पाई जाने वाली इन विलुप्तप्राय प्रजातियों के बारे में जानें ।

https://tinyurl.com/47eu9xpx 
https://tinyurl.com/2s46ac9c 
https://tinyurl.com/4e26j5af 

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.