इन दुर्लभ पक्षियों के परों में बसी है भारत की जैव विविधता की असली पहचान

पंछीयाँ
13-07-2025 09:32 AM

भारत की जैव विविधता में पक्षियों की भूमिका बेहद खास है। यहाँ कुछ ऐसे दुर्लभ और सुंदर पक्षी पाए जाते हैं, जो न केवल पूरी दुनिया में कहीं और नहीं मिलते, बल्कि अपने रंग, रूप और व्यवहार से हर किसी का मन मोह लेते हैं। ये पक्षी सिर्फ हमारे जंगलों की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि भारतीय लोककथाओं, धार्मिक आस्थाओं और सांस्कृतिक प्रतीकों में भी गहराई से रचे-बसे हैं। वास्तव में, ये हमारे प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक पहचान – दोनों के अद्भुत प्रतीक हैं। 

पहले वीडियो में हम दुनिया के कुछ सबसे दुर्लभ पक्षियों पर नज़र डालेंगे।

आइए जानें ऐसे दुर्लभ और सुंदर पक्षियों के बारे में जो सिर्फ भारत में ही पाए जाते हैं।

1. भारतीय मोर (Indian Peafowl)
भारतीय मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और इसकी सुंदरता विश्वप्रसिद्ध है। नर मोर की चमकदार नीली-हरी पूंछ जब फैलती है, तो वह किसी नृत्यरत इंद्रधनुष जैसा लगता है। यह अपनी प्रेम प्रकट करने की विशेष मुद्रा के लिए भी जाना जाता है। मादा मोर, जिसे 'मोरनी' कहा जाता है, रंग में थोड़ी हल्की होती है, लेकिन उतनी ही खूबसूरत और आकर्षक होती है।

2. महान भारतीय बस्टर्ड (Great Indian Bustard)
यह पक्षी अब संकटग्रस्त की श्रेणी में आता है और भारत में यह केवल 150 के आसपास ही बचे हैं। राजस्थान और गुजरात के शुष्क घास के मैदानों में पाया जाने वाला यह पक्षी अपनी लंबी टांगों, भारी शरीर और काले सिर की वजह से पहचाना जाता है। यह ज़मीन पर रहने वाला पक्षी कीड़े, बीज और छोटे पौधे खाता है, लेकिन इंसानी अतिक्रमण और शिकार इसके अस्तित्व पर खतरा बन चुके हैं।

3. हिमालयन मोनाल (Himalayan Monal)
हिमालय के ऊँचे इलाकों में पाया जाने वाला यह तीतर प्रजाति का पक्षी बेहद रंगीन और आकर्षक होता है। नर मोनाल की चमकदार हरे, नीले, बैंगनी और लाल रंग की पंख इसे एक चलते-फिरते रत्न की तरह बना देते हैं। मादा थोड़ी हल्की रंग की होती है और घोंसले बनाते समय अपने परिवेश में घुल-मिल जाती है।

4. सफेद-पेट वाला बगुला (White-Bellied Heron)
भारत के पूर्वोत्तर हिस्से खासकर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पाया जाने वाला यह बगुला दुनिया की सबसे दुर्लभ प्रजातियों में से एक है। इसके केवल 100 से भी कम जीवित पक्षी बचे हैं। इसका सफेद पेट और गहरे रंग की लंबी गर्दन इसे बेहद खास बनाते हैं। यह छोटी मछलियों और मेंढकों का शिकार करता है।

5. निकोबार कबूतर (Nicobar Pigeon)
केवल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पाया जाने वाला यह रंगीन कबूतर अपनी धातु-सी चमकती हरी और नीली पंखों वाली छवि के लिए जाना जाता है। इसकी सफेद पूंछ और लंबे पंख इसे अन्य पक्षियों से अलग बनाते हैं। यह पक्षी उष्णकटिबंधीय जंगलों में विचरण करता है।

इन वीडियो के ज़रिए हम जानेंगे उन दुर्लभ पक्षियों के बारे में, जिन्हें देख पाना आज भी किसी सौभाग्य से कम नहीं।

 

संदर्भ-

https://tinyurl.com/mmv46ec4 

https://tinyurl.com/v5r9hs72 

https://tinyurl.com/2mrfbdar 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.