सांसों की समस्या को न करें नज़रअंदाज, विश्व अस्थमा दिवस पर जानिए ज़रूरी बातें!

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
06-05-2025 09:34 AM
सांसों की समस्या को न करें नज़रअंदाज, विश्व अस्थमा दिवस पर जानिए ज़रूरी बातें!

जौनपुर के नागरिकों, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है, खासकर उन लोगों में जो धूम्रपान करते हैं या प्रदूषित वातावरण में रहते हैं। यह फेफड़ों को प्रभावित करने वाली एक दीर्घकालिक बीमारी है, जो सांस लेने में परेशानी पैदा करती है और समय के साथ सांस लेने की क्षमता को कम कर देती है। इसके आम लक्षणों में लगातार खांसी, सांस फूलना, सीटी जैसी आवाज़ आना (Wheezing) और सीने में जकड़न शामिल हैं। यह बीमारी मुख्य रूप से धूम्रपान, वायु प्रदूषण या लंबे समय तक हानिकारक धुएं के संपर्क में रहने से होती है।

हालांकि क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (COPD) का पूरी तरह इलाज संभव नहीं है, लेकिन इन्हेलर (inhaler), दवाइयां, ऑक्सीजन थेरेपी और जीवनशैली में बदलाव से इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है। धूम्रपान से दूर रहकर और हवा को साफ़ रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है और फेफड़ों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

आज हम जानेंगे कि सी ओ पी डी  क्या है। फिर हम इसके मुख्य लक्षणों के बारे में समझेंगे, जिससे इसे समय पर पहचाना और नियंत्रित किया जा सके। आखिर में, हम जानेंगे कि सी ओ पी डी का इलाज कैसे किया जाता है।

सी ओ पी डी  क्या है?

सी ओ पी डी (COPD) यानी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ फेफड़ों की एक बीमारी है, जिसमें सांस लेना मुश्किल हो जाता है। यह तब होती है जब फेफड़ों की नलियाँ या अंदर के हिस्से खराब हो जाते हैं, जिससे सूजन आ जाती है और हवा का प्रवाह रुकने लगता है।

इस बीमारी का खतरा ज़्यादातर उन लोगों को होता है जो धूम्रपान करते हैं या ज़्यादा प्रदूषित हवा में रहते हैं। यह धीरे-धीरे बढ़ता है और समय के साथ लक्षण गंभीर हो जाते हैं।

सी ओ पी डी में खांसी के साथ गाढ़ा बलगम (Mucus) निकलना, सांस लेने में दिक्कत, सीने में जकड़न और थकान होती है। जैसे-जैसे यह बढ़ता है, व्यक्ति के लिए चलना, खाना बनाना, और अपना ध्यान रखना भी मुश्किल हो सकता है।

फेफड़े के ऊतकों का विस्तृत दृश्य, जो स्वस्थ फेफड़े और सी ओ पी डी के बीच अंतर दर्शाता है | चित्र स्रोत : Wikimedia 

अगर समय पर सही इलाज न किया जाए, तो यह समस्या और ज़्यादा बढ़ सकती है। इसलिए, अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को लंबे समय से सांस की परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ दो मुख्य बीमारियों से जुड़ी होती है— एम्फ़ाइज़िमा (Emphysema) और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस (Chronic bronchitis)।

एम्फ़ाइज़िमा तब होता है जब फेफड़ों के अंदर मौजूद छोटी-छोटी हवा की थैलियों (air sacs) की दीवारें खराब हो जाती हैं। आमतौर पर, ये थैलियाँ लचीली होती हैं—जब हम सांस लेते हैं, तो ये फूल जाती हैं, और जब सांस छोड़ते हैं, तो सिकुड़कर हवा बाहर निकाल देती हैं। लेकिन एम्फ़ाइज़िमा में फेफड़ों से हवा बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है।

क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस तब होता है जब सांस की नलियों की अंदरूनी परत में बार-बार सूजन और जलन होने लगती है। इससे गाढ़ा बलगम बनने लगता है, जो सांस लेना और भी मुश्किल बना देता है।

छाती का एक्स-रे जो गंभीर सी ओ पी डी को दर्शा रहा है, फेफड़ों की तुलना में हृदय का आकार छोटा नज़र आ रहा है |  चित्र स्रोत : Wikimedia 

सी ओ पी डी के लक्षण

सी ओ पी डी के लक्षण तब तक दिखाई नहीं देते जब तक फेफड़ों को ज्यादा नुकसान नहीं हो जाता। समय के साथ ये लक्षण और गंभीर हो सकते हैं, खासकर अगर धूम्रपान या प्रदूषित हवा में रहना जारी रहता है। सी ओ पी डी के सामान्य लक्षण कुछ निम्नलिखित हैं: 

  • सांस लेने में दिक्कत, खासकर शारीरिक गतिविधियों के दौरान।
  • सांस लेते समय घरघराहट जैसी आवाज़।
  • लगातार खांसी, जिसमें ज्यादा मात्रा में बलगम बन सकता है। बलगम का रंग सफ़ेद, पीला, हरा या साफ़ हो सकता है।
  • सीने में जकड़न या भारीपन महसूस होना।
  • थकान या ऊर्जा की कमी।
  • बार-बार फेफड़ों में संक्रमण होना।
  • बिना किसी वजह के वज़न कम होना, खासकर बीमारी बढ़ने पर।
  • टखनों, पैरों या पैरों में सूजन आना।

लक्षणों का अचानक बिगड़ना (एक्सेसरबेशन):

कभी-कभी सी ओ पी डी के लक्षण सामान्य दिनों से ज्यादा खराब हो सकते हैं, इसे एक्सेसरबेशन कहते हैं। यह कुछ दिनों से लेकर हफ़्तों तक रह सकता है और तेज गंध, ठंडी हवा, वायु प्रदूषण, सर्दी या संक्रमण जैसी चीज़ो से हो सकता है।

इस दौरान लक्षण और भी ज़्यादा गंभीर हो सकते हैं:

  • सांस लेने में ज़्यादा परेशानी होना।
  • सीने में ज़्यादा जकड़न।
  • खांसी बढ़ जाना।
  • बलगम की मात्रा, रंग या गाढ़ापन बदल जाना।
  • बुखार आना।
स्पाइरोमीटर में फूंक मारती महिला | चित्र स्रोत : Wikimedia 

क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ का इलाज कैसे किया जाता है

क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ का कोई इलाज नहीं है, लेकिन सही इलाज से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है और बीमारी को बिगड़ने से रोका जा सकता है। डॉक्टर इसके लिए कई तरह के इलाज सुझा सकते हैं

  • धूम्रपान छोड़ना अगर आप धूम्रपान करते हैं तो इसे छोड़ने से बीमारी की गति को धीमा किया जा सकता है
  • इनहेलर दवाएँ (Inhaled medications), ब्रोंकोडाइलेटर्स (Bronchodilators) और स्टेरॉयड (steroids) दवाएँ सूजन को कम करके फेफड़ों की नलियों को खोलने में मदद करती हैं। इन्हें इनहेलर या नेबुलाइज़र (nebulizer) के ज़रिए लिया जा सकता है
  • ऑक्सीजन थेरेपी शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए कभी-कभी अतिरिक्त ऑक्सीजन की ज़रूरत होती है
  • पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन (Pulmonary rehabilitation) यह एक व्यायाम और शिक्षा कार्यक्रम होता है जो फेफड़ों को मज़बूत बनाने और सी ओ पी डी को संभालने में मदद करता है
  • कॉर्टिकोस्टेरॉयड्स (Corticosteroids) जब बीमारी अधिक बढ़ जाती है तब सूजन को कम करने के लिए स्टेरॉयड दवाएँ दी जा सकती हैं
  • सकारात्मक वायुमार्ग दबाव BiPAP मशीन यह मशीन सांस लेने में मदद कर सकती है खासकर जब बीमारी का असर ज़्यादा हो जाता है
  • एंटीबायोटिक्स अगर फेफड़ों में बार-बार बैक्टीरिया से संक्रमण हो रहा हो तो डॉक्टर संक्रमण और बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं
  • लंग वॉल्यूम रिडक्शन (Lung volume reduction/LVR) फेफड़ों का आकार घटाना अगर बीमारी बहुत गंभीर हो तो डॉक्टर सर्ज़री या वाल्व प्रक्रिया करने की सलाह दे सकते हैं जिससे फेफड़ों में फंसी हुई हवा कम की जा सके
  • क्लिनिकल ट्रायल कभी-कभी डॉक्टर नई दवाओं या उपचार के परीक्षण क्लिनिकल ट्रायल (clinical trial) में भाग लेने की सलाह दे सकते हैं जिससे यह पता लगाया जाता है कि कोई नया इलाज कितना असरदार और सुरक्षित है |

इस तरह के इलाज से सी ओ पी डी को नियंत्रित किया जा सकता है और मरीज की ज़िंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है।
 

संदर्भ

https://tinyurl.com/29epjbye 

https://tinyurl.com/mry98vpx 

https://tinyurl.com/5ykwd892 

मुख्य चित्र में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से पीड़ित एक महिला का स्रोत : Wikimedia 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.