जौनपुर की बारिश पर निर्भर खेती: लाभ, समस्याएं और भविष्य की राह

जलवायु व ऋतु
30-08-2025 09:20 AM
जौनपुर की बारिश पर निर्भर खेती: लाभ, समस्याएं और भविष्य की राह

जौनपुर में मानसून का आगमन हमेशा एक अलग ही माहौल लेकर आता है। यहां की मिट्टी की खुशबू, बारिश में भीगे खेत, और बरसात के पानी से लबालब भरते ताल-तालाब, शहर और गांव दोनों की रगों में नई जान भर देते हैं। लेकिन इस सुंदर दृश्य के पीछे किसानों की उम्मीदों और चिंताओं की लंबी कहानी छुपी होती है। कभी समय पर और पर्याप्त बारिश फसलों को सोना बना देती है, तो कभी देर से या कम बारिश खेतों को सूखा छोड़ देती है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में जौनपुर के किसान भी मौसम की अनिश्चित चालों से जूझ रहे हैं, जिसका असर उनकी रोज़ी-रोटी से लेकर कर्ज़ और मानसिक तनाव तक जाता है। यही वजह है कि यहां मानसून को केवल मौसम नहीं, बल्कि ज़िंदगी की धड़कन और आजीविका की रीढ़ माना जाता है। हर साल जून से सितंबर तक होने वाली मानसूनी बारिश किसानों के लिए सिर्फ पानी की बूँदें नहीं, बल्कि उम्मीद और समृद्धि का संदेश लेकर आती है। लेकिन यही मानसून जब अपना रौद्र रूप दिखाता है या धोखा दे जाता है, तो यह विनाश का कारण भी बन जाता है। जलवायु परिवर्तन इस अनिश्चितता को और बढ़ा रहा है, जिससे किसानों के लिए नई चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं।
इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि मानसून पर किसानों की निर्भरता कैसी है और इससे जुड़ी उम्मीदों और जोखिमों का संतुलन कैसे बनता है। इसके बाद, हम देखेंगे कि जलवायु परिवर्तन किस तरह पारंपरिक कृषि प्रणाली को बदल रहा है और किसानों को नई परिस्थितियों के अनुरूप अपनी रणनीतियाँ कैसे ढालनी पड़ रही हैं। फिर, हम समझेंगे कि मानसून का असर केवल खेती तक सीमित नहीं, बल्कि जौनपुर और पूरे देश की अर्थव्यवस्था, महंगाई और बाज़ार व्यवस्था पर भी पड़ता है। साथ ही, हम वर्षा असंतुलन से पैदा होने वाले क्षेत्रीय कृषि संकट की चर्चा करेंगे और अंत में समाधान के रूप में विज्ञान-आधारित फसल योजना, वैकल्पिक खेती और सतत कृषि के उपायों पर नज़र डालेंगे।

किसान और मानसून: निर्भरता, उम्मीद और असमंजस
भारत के करोड़ों किसानों के लिए मानसून सिर्फ़ मौसम नहीं, भाग्य का फैसला करने वाला एक अदृश्य हाथ है। खेत की मेड़ से लेकर खलिहान तक, हर प्रक्रिया, बुआई, सिंचाई, बढ़वार, कटाई - इन सबका रिश्ता आकाश से गिरने वाली उन बूंदों पर टिका होता है, जिनकी कोई पक्की गारंटी नहीं होती। किसान समय पर बारिश की आस लगाए बैठा होता है, हर सुबह आसमान की ओर देखकर सोचता है, "आज शायद बादल बरस जाएं!" लेकिन यह इंतज़ार कई बार हफ्तों में बदल जाता है, और फिर मायूसी में। साल भर की मेहनत, खेत की मिट्टी, बीज, उधार में लिया गया पैसा, सब कुछ इस अनिश्चित जलवर्षा पर निर्भर होता है। अच्छा मानसून हो, तो न केवल फसलें लहलहाती हैं, बल्कि गाँवों में उत्सव का माहौल होता है। लेकिन अगर बारिश या तो देर से हो, या बहुत कम, या बहुत ज़्यादा, तो यही उत्सव एक त्रासदी में बदल जाता है।

जलवायु परिवर्तन और मानसून की अनिश्चितता का असर
अब जो मानसून आता है, वो वैसा नहीं होता जैसा हमारे दादा-परदादा के ज़माने में होता था। जलवायु परिवर्तन ने इस प्राकृतिक प्रक्रिया की लय ही बिगाड़ दी है। पहले बारिश का एक तय समय, तय मात्रा और एक परिचित अंदाज़ हुआ करता था। अब मानसून या तो देरी से आता है, या तेज़ी से चला जाता है, या एक ही बार में इतना बरसता है कि ज़मीन पानी से भर जाती है, लेकिन बाद में हफ्तों सूखा रहता है।
इस अनिश्चितता ने किसानों को असमंजस में डाल दिया है। पुराने अनुभव अब फसल योजना बनाने में मदद नहीं करते। किसान अब मजबूर हैं, या तो वैज्ञानिक जानकारी के भरोसे चलें या अपनी किस्मत के। बहुत से किसान खेती छोड़ने का मन बना चुके हैं, और जो डटे हुए हैं, वो अक्सर कर्ज़, मानसिक तनाव और मौसम की मार के बीच पिस रहे हैं। इन बदलावों का असर सिर्फ़ खेत में नहीं, घर के अंदर भी दिखता है, बच्चों की पढ़ाई रुक जाती है, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पातीं, और कई बार आत्महत्या तक की खबरें आती हैं। यह सिर्फ़ जलवायु संकट नहीं, जीवन संकट बन चुका है।

कृषि और अर्थव्यवस्था पर मानसून का गहरा प्रभाव
भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद कृषि है, और कृषि की आत्मा - मानसून। आज भी भारत की लगभग 60% खेती मानसून पर निर्भर है। चावल, गन्ना, दलहन, तिलहन जैसी प्रमुख फसलें समय पर बारिश मांगती हैं। इनका सीधा रिश्ता देश के खाद्य भंडार, थाली की कीमत और बाज़ार की चाल से होता है। एक अच्छा मानसून सिर्फ़ खेतों को सींचता नहीं, बल्कि आर्थिक संतुलन बनाए रखता है। फसल अच्छी हो, तो दाम कम रहते हैं, ग्रामीण मांग बढ़ती है, और किसानों की क्रय शक्ति से अर्थव्यवस्था को रफ़्तार मिलती है। वहीं अगर बारिश कमज़ोर हो, तो फसल घटती है, सप्लाई चेन (Supply Chain) टूटती है, और महंगाई चढ़ जाती है। सरकारें तब राहत पैकेज (relief package) और कर्ज़ माफी की ओर जाती हैं, लेकिन इससे किसानों का आत्मबल बहाल नहीं होता। मानसून की मार अर्थव्यवस्था की नस-नस में असर करती है, सिर्फ़ खेत नहीं सूखते, बाज़ार भी सूख जाता है।

वर्षा असंतुलन: एक जैसी बारिश नहीं, एक जैसी मुश्किलें भी नहीं
भारत जैसे विविध भौगोलिक क्षेत्र वाले देश में मानसून की असमानता एक नई चुनौती बन गई है। उदाहरण के लिए, जहां तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, वहीं बिहार, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में किसान बूंद-बूंद को तरसते रहे। इस असंतुलन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब एक राष्ट्रीय नीति से हर क्षेत्र की जरूरत पूरी नहीं हो सकती। किसानों को स्थानीय मौसम के हिसाब से व्यक्तिगत योजना बनानी पड़ेगी। किसी जगह फसलें गल रहीं हैं, तो कहीं बीज सूख रहे हैं। मिट्टी की उपजाऊ ताकत घट रही है, और साथ ही किसानों का आत्मविश्वास भी। यह मौसम सिर्फ़ ज़मीन के लिए असमंजस नहीं है, बल्कि मन की स्थिरता के लिए भी।

जलवायु संकट के दौर में फसल योजना: नई रणनीतियाँ और सुझाव
अब खेती को फिर से परिभाषित करने का समय है। पारंपरिक सोच छोड़कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना ही विकल्प है। मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी जैसे संस्थान किसानों को न केवल नई फसलें सुझा रहे हैं, बल्कि यह भी बता रहे हैं कि किस तारीख को कौन-सी फसल लगाना बेहतर होगा। इंटरक्रॉपिंग (Intercropping/अंतरफसली खेती), ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation), मल्चिंग (Mulching), मिट्टी परीक्षण, मौसम पूर्वानुमान आधारित बुआई और रिस्क शेयरिंग बीमा योजनाएँ (Risk Sharing Insurance Plans) अब आवश्यक हो गई हैं। इससे न केवल जोखिम कम होगा, बल्कि किसानों को स्थिर आमदनी का मार्ग भी मिलेगा। किसान समुदाय को संगठित होकर, तकनीक और ज्ञान से लैस होकर, जलवायु परिवर्तन की इस लड़ाई में खुद को सक्षम बनाना होगा। यह सिर्फ़ "पानी का इंतज़ार" नहीं, बल्कि "समझदारी से निर्णय" का दौर है।

संदर्भ- 

https://short-link.me/1an9I 

 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.