| Post Viewership from Post Date to 02- Apr-2021 (5th Day) | ||||
|---|---|---|---|---|
| City Readerships (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
| 26426 | 255 | 0 | 26681 | |
| * Please see metrics definition on bottom of this page. | ||||
1845 में, बिहार के हिंदू लोग गन्ने के खेतों में काम करने के लिए ठेका मजदूर के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो के द्वीप राज्यों में आये, और तब से उनके द्वारा यह त्यौहार, जिसे यहाँ फगवा (Phagwah) कहा जाता है, मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे पर रंग छिड़ककर और मिठाइयों का आदान-प्रदान कर होली मनाते हैं। होली के दौरान यहां चौताल (Chowtal) नामक एक लोकगीत भी गाया जाता है। नेपाल में, होली को राष्ट्रीय त्यौहार का दर्जा दिया गया है। यहां त्यौहार के पहले दिन की शाम को होलिका जलायी जाती है, तथा इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं। मॉरीशस में, सभी धर्मों के लोग होली का आनंद लेते हैं। यहां के लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पिचकारियों को बांस के डंठल से बनाया जाता है। सूरीनाम में भी होली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है, तथा यहां भी इसे फगवा कहा जाता है। सूरीनाम में यह पर्व वसंत और हिंदू पौराणिक कथाओं की शुरुआत को चिह्नित करता है। गुयाना में भी होली को फगवा नाम से जाना जाता है, तथा सभी जातियों और धर्मों के लोग इस दिन यहां विभिन्न समारोहों में भाग लेते हैं। इंडो-फिजिअंस (Indo-Fijians) होली को रंगों और नृत्यों के उत्सव के रूप में मनाते हैं। यहां फाग गायन (Phaag gaaian) आयोजित किया जाता है। फागन जिसे फाल्गन (Phalgan) भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग का आखिरी महीना है। फिजी में होली के दिन गाये जाने वाले गीत मुख्य रूप से राधा और कृष्ण के बीच प्रेम-संबंधों पर आधारित होते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में होली अल्पसंख्यक हिंदू आबादी द्वारा मनाई जाती है। कराची (Karachi), हजारा (Hazara), रावलपिंडी (Rawalpindi), सिंध (Sindh), मुल्तान (Multan) और लाहौर (Lahore) जैसे विभिन्न शहरों में हिंदुओं द्वारा सामुदायिक आयोजन किये जाते हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चोलिस्तान (Cholistan) के हिंदू कबीले होली के कुछ दिनों पहले से ही खिडो (Khido) नामक खेल खेलते हैं। खेल खिडो को उनके द्वारा पवित्र माना जाता है क्यों कि, उनका यह विश्वास है, कि बचपन में प्रह्लाद इस खेल को खेला करते थे।
भारत के इस पर्व की छवि को विज्ञापन अभियानों, फिल्मों और संगीत वीडियो (Videos) में भी देखा जा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिल-जुल कर होली मनाते हैं। सोनी (Sony) और कैनन (Canon) जैसे ब्रांडों (Brands) ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए इस जीवंत उत्सव का उपयोग किया है। इस चलन में अब ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) भी शामिल हो गया है। यहां तक कि, बैंड (Band) कोल्डप्ले (Coldplay) के क्रिस मार्टिन (Chris Martin) भी “हिम्न फॉर द वीकेंड” (Hymn for the Weekend) की म्यूजिक वीडियो (Music video) में होली परंपराओं में शामिल हुए दिखे हैं। अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए फेसबुक (Facebook) ने भारत में अपना उपभोक्ता व्यापार अभियान “मोर टुगेदर” (More Together) शुरू किया। इसी प्रकार से 2019 के अपने अभियान “रंग लाये संग” (#RangLaayeSang) के बाद सर्फ एक्सेल (Surf Excel) ने नवीनतम होली अभियान “रंग अच्छे हैं” (#RangAchheHain) शुरू किया है।
A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.
D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.
E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.