19वीं सदी के ट्रांसफरवेयर सिरैमिक बर्तनों पर बने भारतीय दृश्यों की थी घर-घर को चाह

मिट्टी के बर्तन से काँच व आभूषण तक
12-06-2024 09:34 AM
Post Viewership from Post Date to 13- Jul-2024 31st day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2564 145 0 2709
* Please see metrics definition on bottom of this page.
19वीं सदी के ट्रांसफरवेयर सिरैमिक बर्तनों पर बने भारतीय दृश्यों की थी घर-घर को चाह

हम सभी मिट्टी के बर्तनों के बारे में जानते ही हैं। लेकिन, आज हम ट्रांसफरवेयर(Transferware) नाम की एक अनोखी कला देखेंगे। ट्रांसफरवेयर, अपने जटिल डिज़ाइन और समृद्ध इतिहास के साथ, युगों-युगों से मिट्टी बर्तन उद्योग या सिरैमिक(Ceramic) कारीगरों की कलात्मकता का प्रमाण बना हुआ है। 18वीं शताब्दी में शुरू हुए, इस ट्रांसफरवेयर तकनीक ने मिट्टी बर्तन उद्योग में सरलता और क्रांति ला दी है, जिससे सजावटी चीनी मिट्टी के बर्तन उत्सुक ग्राहकों के लिये बहुत सारे सुंदर विकल्पों के साथ बाज़ार में उतरे । इसे और अधिक गहराई से समझने के लिए आइए, ट्रांसफरवेयर तकनीक की परिभाषा, और ट्रांसफरवेयर बनाने की प्रक्रिया पर एक नज़र डालते हैं। साथ ही,यह भी देखते हैं कि, थॉमस और विलियम डेनियल (Thomas and William Daniells) द्वारा चित्रित कुछ सबसे प्रथम भारत के दृश्यों ने 19 वीं शताब्दी के ट्रांसफरवेयर कुम्हारों को कैसे प्रेरित किया। ट्रांसफरवेयर, सिरैमिक और मिट्टी के सजाए गए बर्तन होते हैं। इसमें ट्रांसफर प्रिंटिंग (Transfer printing) का उपयोग किया जाता है। यह एक सजावटी तकनीक है, जिसे 18वीं शताब्दी के मध्य में इंग्लैंड (England) के स्टैफोर्डशायर (Staffordshire) क्षेत्र के आसपास विकसित किया गया था। ट्रांसफरवेयर के प्रयोग में मिट्टी, लोहे या चीनी मिट्टी के बर्तन हो सकते हैं। ट्रांसफर प्रिंटिंग के आविष्कार से मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए, बढ़िया बर्तन किफायती बन गए। लेकिन, ट्रांसफरवेयर तब से एक मूल्यवान तथा सुंदर संग्रह की वस्तु भी बने हैं।
ट्रांसफर प्रिंटिंग प्रक्रिया के आविष्कार का श्रेय आयरलैंड (Ireland) के एक उत्कीर्णक जॉन ब्रूक्स(John Brooks) को दिया जाता है। उन्होंने 1750 के दशक की शुरुआत में, इनेमल(Enamel) पर मुद्रण शुरु किया था। यह प्रक्रिया उत्कीर्णन किए गए एक तांबे की प्लेट से शुरू होती है। तांबे की प्लेट को डॉट पंचिंग(Dot punching) जैसे विभिन्न तरीकों का उपयोग करके, एक पैटर्न के साथ हाथ से सावधानीपूर्वक उकेरा जाता है। 19वीं शताब्दी में, ऐसी एक तांबे की प्लेट को पूरा होने में कम से कम छह सप्ताह लगते थे। गर्म प्लेट पर प्रिंटर के तेल के साथ मिश्रित, धात्विक ऑक्साइड(Metallic oxide) को उत्कीर्णन किए गए खांचों में अच्छी तरह से रगड़ा जाता है। फिर, इस प्लेट का उपयोग, पेपर पर वही पैटर्न मुद्रित करने के लिए किया जाता है। पेपर को साबुन के घोल से गीला करके गर्म तांबे की प्लेट पर समान रूप से लगाया जाता है। इससे स्याही वाला डिज़ाइन कागज़ पर आ जाता है।
और उसके बाद, पेपर से गीली स्याही को सिरैमिक सतह पर स्थानांतरित करने के लिये, कागज़ को एक कुशल ट्रांसफरर (transferrer) द्वारा मिट्टी के बर्तनों पर रखा जाता है। फिर, कागज को कड़े बालों वाले ब्रश से रगड़ा जाता है, ताकि, वह पैटर्न वस्तु पर स्थानांतरित हो जाए। इसके पश्चात, पेपर को हटा दिया जाता है। और, बर्तन को भट्टी में पकाने / सख्त करने के लिए रखा जाता है। इस पैटर्न को ठीक से बनाने के लिए, सिरैमिक बर्तन को कम तापमान वाले भट्ठे में पकाया जाता है। जबकि, इस डिज़ाइन को अधिक बेहतर बनाने के लिए,इसमें कभी-कभी हाथ से पेंट किए गए, पॉलीक्रोम(Polychrome)चिन्ह जोड़े जाते थे। आप नीचे प्रस्तुत चित्र में दिखाई देने वाले जग पर, इस तकनीक को देख सकते हैं। ट्रांसफर प्रिंटिंग के आविष्कार से पहले, सिरैमिक को हाथ से पेंट किया जाता था, जो एक श्रमसाध्य और महंगी प्रक्रिया थी।परंतु, इस तकनीक के बदौलत आज हज़ारों ट्रांसफरवेयर पैटर्न मौजूद हैं।इसके प्रारंभिक पैटर्न चीन जैसे पूर्वी देशों में बनें परंपरागत डिज़ाइनों की नकल होते थे। लेकिन, ऐतिहासिक दृश्यों, दूर दराज़ के देशों के देहाती परिदृश्य और मनोरंजक गतिविधियों को चित्रित करने के लिए भी ट्रांसफरवेयर का विस्तार हुआ। जब संयुक्त राज्य अमेरिका में, ट्रांसफरवेयर के लिए एक विशिष्ट बाज़ार विकसित हुआ, तो निर्माताओं ने अमेरिकी इतिहास की छवियों को भी चित्रित किया। चीन से आयातित,कोबाल्ट नीला(Cobalt blue) रंग, ट्रांसफरवेयर के विकास के बाद, डिज़ाइनों को रंगने के उपयोग में जारी रहा। ट्रांसफ़रवेयर आमतौर पर सफ़ेद रंग वाले बर्तनों पर, एक-रंग के पैटर्न के रूप में तैयार किया जाता था। कोबाल्ट नीला रंग उच्च तापमान का सामना कर सकता है, और लंबे समय तक टिकता है। किसी भी अन्य रंग संयोजन की तुलना में, नीले और सफेद ट्रांसफरवेयर अधिक बेचे गए, और उनकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती गयी। इसके अलावा समय के साथ, लाल, गुलाबी, भूरा, काला, पीला, बैंगनी, हरा आदि रंग भी फैशनेबल बन गए, और संयुक्त राज्य अमेरिका ने ऐसी कई बहुरंगी वस्तुओं का आयात किया। जबकि, अधिकांश ट्रांसफ़रवेयर का उत्पादन इंग्लॅण्ड के स्टैफोर्डशायर क्षेत्र में किया गया था।
1780 के दशक के बाद से स्टैफोर्डशायरके बर्तनों पर, ब्रिटिश ग्राहकों की ‘विदेशों के दृश्यों वाले चित्रों’ में बढ़ती रुचि को संतुष्ट करने के लिए, नई विकसित तकनीकों का उपयोग किया गया। जैसे-जैसे भारत में ब्रिटिश उपस्थिति का विस्तार हुआ, भारतीय स्थानों का आकर्षण यूरोप में छाने लगा। और निश्चित रूप से, जो लोग अंततः यूरोप लौट गए, वे अक्सर उन आकर्षक स्थलों, जानवरों और पौधों की दृश्य यादों के लिए उत्सुक रहते थे।अतः 1850 तक, 180 से अधिक भारत-प्रेरित डिज़ाइन ट्रांसफरवेयर उत्पादन में थे। थॉमस और विलियम डेनियल जैसे स्थल-दृश्य या लैंडस्केप चित्रकारों के प्रिंटों ने, रोज़मर्रा की ज़िदगी तथा इमारतों आदि दृश्यों को दिखाने वाले ट्रांसफरवेयर डिज़ाइनों को प्रेरित किया। स्थानीय पौधों और जानवरों को अक्सर इस पृष्ठभूमि में जोड़ा जाता था।

संदर्भ
https://tinyurl.com/5n69xkss
https://tinyurl.com/4hey7bfd
https://tinyurl.com/5nzzr5e3

चित्र संदर्भ
1. ट्रांसफरवेयर सिरैमिक के एक उदाहरण के रूप में ताजमहल (जॉन हॉल एंड संस, 1814-32) को संदर्भित करता एक चित्रण (bacsa)
2. थॉमस और बेंजामिन गॉडविन(Benjamin Godwin) द्वारा भारतीय दृश्य का एक प्राचीन ब्रिटिश जॉर्जियाई नीले और सफेद ट्रांसफरवेयर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. परिणामी अंतिम उत्पाद के साथ ट्रांसफर मुद्रण के लिए एक स्टील रोलर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. ट्रांसफरवेयर सिरैमिक के एक उदाहरण के रूप में एल्समोर और फोस्टर ‘हार्लेक्विन’ जग (1853-1871) को संदर्भित करता एक चित्रण (janvierroad)
5. विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में मौजूद एक ट्रांसफ़र-प्रिंटेड वेजवुड चाय और कॉफ़ी बर्तनोंको संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

6. 1896 में निर्मित पॉलीक्रोम चायदानी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.