सर्दियों का सुरमय सफ़र: तीन क्लासिक इंग्लिश गीत जो सर्दियों को महसूस करा देते हैं

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
14-12-2025 09:31 AM

सर्दियाँ दस्तक दे रही हैं, और मौसम के साथ मन का तालमेल बनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि हम कुछ दिल छू लेने वाले शीतकालीन गीत सुनें? संगीत हमेशा से ऋतुओं की भावनाओं को महसूस कराने का सबसे सुंदर माध्यम रहा है - और जब बात सर्दियों की आती है, तो कुछ खास गाने हमारे भीतर एक शांत, गहरी और ठंडी सी गर्माहट भर देते हैं। इसी एहसास को और गहरा करने के लिए आज हम बात कर रहे हैं तीन उत्कृष्ट इंग्लिश विंटर-सॉन्ग्स (English winter-songs) की, जो दशकों बाद भी दुनिया भर के श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

सबसे पहले आता है “ए विंटर्स टेल (A Winter’s Tale)”, जिसे क्वीन (Queen) बैंड ने गाया और इसे फ्रेडी मर्करी (Freddie Mercury) ने खुद लिखा था। यह गीत मेड इन हेवन (Made In Heaven) एल्बम का हिस्सा है और खास बात यह है कि यह फ्रेडी मर्करी के निधन के चार साल बाद, 1995 में रिलीज़ हुआ। इसकी धुन, कीबोर्ड नोट्स (keyboard notes) और भावपूर्ण गायकी - तीनों में मर्करी की वही जादुई आत्मा बसती है, जिसे दुनिया आज भी उतनी ही मुहब्बत से सुनती है। यह गाना जैसे सर्दियों के शांत लेकिन उम्मीद भरे माहौल को आवाज़ देता है।

दूसरा गीत है “अ हेज़ी शेड ऑफ़ विंटर (A Hazy Shade of Winter)”, जिसे पॉल साइमन (Paul Simon) और आर्ट गारफंकेल (Art Garfunkel) ने 1966 में जारी किया था और बाद में इसे बुकएंड्स (Bookends) एल्बम में भी शामिल किया गया। यह गीत बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट (Billboard Hot 100 Chart) पर 13वें स्थान तक पहुँचा और इसे इसकी सरल छंद संरचना और गहन भावनात्मक कहानी के लिए जाना जाता है। यह गीत एक ऐसे कवि की दास्तान सुनाता है जो ज़िंदगी में अपनी उपलब्धियों, सपनों और दिशा को लेकर अनिश्चित है - मानो ठंड का मौसम उसके मन पर भी हल्की धुंध बनकर छाया हो।

तीसरा गीत है “विंटर (Winter)”, जो 1973 में रोलिंग स्टोन्स (Rolling Stones) के एल्बम गोट्स हेड सूप (Goats Head Soup) में रिलीज़ हुआ। इसे मिक जैगर और मिक टेलर ने लिखा था, और दिलचस्प बात यह है कि यह शीतकालीन गीत जमैका की तपती धूप में तैयार किया गया। इस गीत में सर्दियों की सुंदरता, ठहराव, उदासी और आत्मचिंतन - चारों की झलक मिलती है। संगीत और शब्द मिलकर आपको उस मौसम में ले जाते हैं, जब हवा ठंडी होती है और दिल थोड़ा अधिक संवेदनशील।

संदर्भ-
https://tinyurl.com/y8eas439 
https://tinyurl.com/9jdktyy5 
https://tinyurl.com/2bdkwsn3 



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.