वीडियो गेम की लत किसी नशे से नहीं है कम

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण
14-07-2018 10:47 AM
वीडियो गेम की लत किसी नशे से नहीं है कम

किसी भी चीज़ की अति बुरी होती है यह तो हमें बचपन में ही सिखा दिया जाता है। उसी प्रकार नशा कोई भी हो यदि अति हो जाए तो वह जीवन के कई आधारों के लिए खतरा बन जाता है। आज का युवा वर्ग अनेकों प्रकार के नशों को देखता व झेलता है और उन्हीं में से एक नशा है विडियो गेम का।

यह नशा या लत बच्चों आदि के अन्दर तेजी से घर कर रहा है जो कि एक चिंता का सबब बनते जा रहा है। यह व्यसन लोगों की रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करता है और कई नयी समस्याओं को जन्म देता है। इसमें कई ऐसी घटनाएं आ जाती हैं जहाँ पर जान का भी खतरा बना रहता है। ब्लू व्हेल खेल के बारे में तो शायद आपने सुना ही होगा। व्यक्ति एक बार जब विडियो गेम को लत बना लेता है तो वह कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी अपना ध्यान नहीं दे पाता है। यह एक प्रकार के दिमागी विछिप्त्ता को इंगित करता है।

लखनऊ में विडियो गेम बड़े पैमाने पर युवाओं द्वारा खेला जाता है और यहाँ पर कई युवाओं आदि पर शोध भी किये जा चुके हैं जो कि सीधे-सीधे यह बताते हैं कि ये खेल जीवन को किस तरह से प्रभावित कर रहे हैं। इस सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हुयी ही, साथ ही साथ सामाजिक स्थिति का भी ज्ञान इनमें नहीं आ पाता। टोरंटो, ओन्टारियो में सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मैटल हेल्थ (Centre for Addiction & Mental Health) द्वारा 2009 में दी गयी ओ.एस.यू.डी.एच.एस. मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रिपोर्ट, ने दिखाया कि ग्रेड 7 से 12 के 9,000 सर्वेक्षण वाले छात्रों में से लगभग 10% बच्चे वीडियो गेम की लत से ग्रसित थे।

विडियो गेम से आँख पर भी बड़े पैमाने पर प्रभाव पड़ता है। नींद में परेशानी, आहार सम्बन्धी समस्याएँ, शारीरिक गतिविधियों में कमी, अचानक वज़न बढ़ना या घटना, चिड़चिड़ापन, काम और पढ़ाई में बुरा प्रदर्शन आदि वीडियो गेम की लत के ही कुछ लक्षण हैं। यह एक ऐसी लत है जो कि धीरे-धीरे दिमाग को कुंद कर देती है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने भी वीडियो गेम की लत को इंगित किया है तथा इसे जुए की लत के साथ की श्रेणी में ही रखा है।

संदर्भ:
1.https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/compulsive-gaming-is-a-mental-disorder-lucknows-gaming-enthusiast/articleshow/64906565.cms
2.https://en.wikipedia.org/wiki/Video_game_addiction
3.http://www.gamingzone.co.in/#
4.http://www.techaddiction.ca/symptoms_of_video_game_addiction.html