समय - सीमा 261
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1054
मानव और उनके आविष्कार 829
भूगोल 241
जीव-जंतु 305
चारबाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है। वास्तव में यह एक रेलवे स्टेशन से कहीं अधिक है, इस इमारत नें एक शताब्दी के इतिहास के साथ साथ सुंदर भारत-ब्रिटिश वास्तुकला शैली के मिश्रण को अपने भीतर संजोया हुआ है। इस इमारत को जे.एच. हॉर्निमन (J.H. Horniman) द्वारा डिजाइन किया गया है। लाल और सफेद रंग में रंगी हुई यह शानदार रचना बाहर से राजपूतों के महल की तरह दिखती है। ऐसा कहा जाता है कि इस स्टेशन की वास्तुकला शैली इतनी आश्चर्यजनक है कि स्टेशन के बाहर खड़ा व्यक्ति आने वाली या जाने वाली ट्रेनों की आवाज़ सुनने में लगभग असमर्थ होता है।
पहले के उत्तरी रेलवे को "EIR" (ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी) कहा जाता था, लेकिन कुछ लोगों को याद है कि हल्दवानी और टनकपुर में लखनऊ तथा हिमालय पर्वत बेस एंट्री के बीच स्थापित पहली रेलवे प्रणाली को "अवध तथा रोहिलखंड" रेलवे के नाम से जाना जाता था। ब्रिटिश सरकार द्वारा अधिकृत यह एक निजी रेलवे कंपनी थी। 21 मार्च, 1914 को बिशॉप जॉर्ज हरबर्ट द्वारा इस इमारत की नींव रखी गई थी और बाद में 1923 में इसे फिर से बनाया गया था। 23 अप्रैल 1867 को, 47 मील लम्बा लखनऊ-कानपुर खंड यातायात के लिए खोला गया था। यह अब अवध रोहिलखंड रेलवे का हिस्सा बन गया। यह वही जगह है जहां गांधीजी पहली बार जवाहर लाल नेहरू से मिले थे और 26 दिसंबर 1916 से 30 दिसंबर 1916 तक उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित कांग्रेस के विधान-सभा के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया तथा भारतीय श्रमिकों को विदेश भेजने से रोकने के लिये अपना प्रस्ताव रखा था।
कहते हैं कि केवल कवि ही ऐसे होते हैं जो अपने शब्दों के माध्यम से एक निर्जीव वस्तु को भी जिंदा कर देते हैं, ऐसे ही कुछ थे “मजाज़ लखनवी” इनका पूरा नाम असरार उल हक़ 'मजाज़' था। इसका जन्म 19 अक्टूबर 1911 में उत्तर प्रदेश के रूदौली में हुआ था। उन्हीं की रेल पर लिखि एक गजल “रात और रेल” हम आपको सुनाते हैं, नीचे दिए गए विडियो में गौहर रजा जी ने अपनी आवाज देकर इस गजल और निखार दिया है।
हालांकि, शहर में अन्य रेलवे स्टेशन भी हैं जैसे आलमनगर, बादशा नगर, सिटी स्टेशन, डालीगंज, गोमती नगर, काकोरी, आदि लेकिन बीते वक्त की यादें केवल चारबाग रेलवे स्टेशन से ही जुड़ी हुई है। पास में स्थित खम्मन पीर बाबा की दरगाह के बाहर निकलने वाले द्वार के पास एक पुराना रेलवे इंजन खड़ा है, जो हमें आज भी भाप के इंजनों के दिन याद दिलाता है। आज यह स्टेशन 194 स्टेशनों के माध्यम से 1,458.94 किमी के कुल मार्ग के साथ देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के रेल परिवहन आवश्यकता को पूरा कर रहा है। आज यह स्टेशन 194 स्टेशनों के माध्यम से 1,458.94 किमी के कुल मार्गों के साथ देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों की रेल परिवहन आवश्यकता को पूरा कर रहा है।
1. https://lucknowobserver.com/charbagh-100-year-story-of-charm-nostalgia/
2.https://youtu.be/NkjKqAw7fwo
3.https:kafila.online20101129asrar-ul-haq-majaaz-majaz-birth-centenary
4.https://en.wikipedia.org/wiki/Lucknow_Charbagh_railway_station