वाजिद अली का स्वतंत्र लेख

औपनिवेशिक काल और विश्व युद्ध : 1780 ई. से 1947 ई.
26-01-2018 08:49 AM
वाजिद अली का स्वतंत्र लेख

वाजिद अली शाह अवध का पांचवां राजा और अमजद अली शाह के पुत्र थे। वाजिद अवध राज्य (वर्तमान का लखनऊ) की दसवीं और अंतिम नवाब थे, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भारत में था। वे 1847 में अवध सिंहासन पर सिहासनारूढ हुये और नौ साल तक शासन किया। वाजिद एक कवि, नाटककार, नर्तक और कला के महान संरक्षक थे। यद्यपि उनका पेन-नाम कैसर था, उन्होंने अपनी कई रचनाओं के लिए उपनाम "अख्तरपीया" का इस्तेमाल किया। इस पेन के नाम के तहत, उन्होंने चालीस कामों के बारे में लिखा - कविताओं, गद्य और ठुमरी "दीवान-ए-अख्तर", "हुस-ए-अख्तर" में उनके गजल होते हैं। वाजिद अली शाह के समयकाल में ही लखनऊ में 1857 की क्रान्ती हुई और उन्होने आजादी पर कई गज़लें, कवितायें व शेरों का लेखन किया था। उन्ही गज़लों में से एक रूखसत ऐ अह्ल-ऐ-वतन निम्न दिया गया है। चित्र में अंग्रेजों की लड़ाई का अंकन किया गया है। शब अन्धो में रो-रो कर बसर करते हैं, दिन को किस रन्ज-ओ-तरदद में गुज़र करते हैं, नाला-ओ-आह गर्ज आठ पहर करते हैं, दर-ओ-दीवार पर हसरत से नज़र करते हैं, रुखसत ए अह्ल-ऐ-वतन हम तो सफर करते हैं। दोस्तो, शाद रहो तुमको खुदा को सौपना, कैसर बाग जो है उसको सबा को सौपना, हमने अपने दिले नाज़ुक को ज़फा को सौपना, दर-ओ-दीवार पर हसरत से नज़र करते हैं, रुखसत-ए-अहले वतन हम तो सफर करते हैं। शिकवा किससे करूँ, याँ दोस्तो ने मारा मुझको, जिस खुदा के नही अब कोई सहारा मुझको, नज़र आता नही बन जाये गुज़ारा मुझको, दर-ओ-दीवार पर हसरत से नज़र करते हैं, रुखसत-ए-अहले वतन हम तो सफर करते हैं। 1. वाज़िद अली शाह अख्तर, 2. वाज़िद अली शाह अख्तर, रेख्ता