1977 की हिंदी फिल्म हम किसी से कम नहीं का गीत मिल गया कौन से प्रसिद्ध विदेशी गाने का कॉपी है?

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
19-12-2021 02:35 PM
Post Viewership from Post Date to 18- Jan-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2898 165 0 3063
* Please see metrics definition on bottom of this page.
ऐसे कई फिल्मी गाने हैं, जिन्हें बॉलीवुड द्वारा किसी अन्य विदेशी गाने से कॉपी किया गया है। ऐसा ही एक गीत आर.डी बर्मन का 'मिल गया' भी है। यह गीत 1977 में आई फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का है तथा इसे स्वीडिश समूह, आबा (ABBA) के 1975 में आए गीत 'मामा मिया' (Mamma Mia) से कॉपी किया गया है।मूल गीत को बेनी एंडरसन (Benny Andersson), ब्योर्न उलवायस (Björn Ulvaeus) और स्टिग एंडरसन (Stig Anderson) द्वारा लिखा गया है, तथा अग्निथा फल्त्सकोग (Agnetha Fältskog) और एनी-फ्रिड लिंगस्टेड (Anni-Frid Lyngstad) द्वारा गाया गया है।यह गीत सितंबर 1975 में इसके छठे एकल के रूप में रिलीज किया गया था।गीत का नाम इतालवी भाषा से सम्बंधित है, जो कि आश्चर्य, पीड़ा या उत्तेजना की स्थिति को संदर्भित करता है।1974 में "वाटरलू" (Waterloo) के बाद से यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में यह गाना आबा का पहला नंबर 1 था। तो आइए आज इन वीडियो के जरिए मूल गीत तथा कॉपी किए गए बॉलीवुड गीत का आनंद लें।

संदर्भ:
https://bit.ly/3yDfW18
https://bit.ly/33uGA0y
https://bit.ly/3E6PLkz