मेरठ सिटी जंक्शन: शहर की धड़कन और रेल यातायात की रीढ़

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
03-08-2025 09:31 AM
Post Viewership from Post Date to 08- Aug-2025 (5th) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2968 97 6 3065
* Please see metrics definition on bottom of this page.

मेरठ, उत्तर भारत का ऐतिहासिक और तेजी से विकसित होता शहर, सिर्फ अपने स्वतंत्रता संग्राम, खेल और शिक्षा के लिए नहीं, बल्कि अपने रेल नेटवर्क (rail network) के लिए भी जाना जाता है। इस शहर की जीवनरेखा बन चुके दो प्रमुख स्टेशन — मेरठ सिटी जंक्शन (MTC) और मेरठ कैंट (MUT) — रोज़ाना लाखों यात्रियों की आवाजाही को सम्भालते हैं, और साथ ही शहर के औद्योगिक और सैन्य पक्ष को भी मज़बूती प्रदान करते हैं।

पहले वीडियो में हम मेरठ सिटी जंक्शन को देखेंगे और उसकी मुख्य विशेषताओं को जानेंगे।

मेरठ सिटी जंक्शन न केवल मेरठ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की रेल यात्रा का केंद्रबिंदु भी बन चुका है। 1911 में ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित यह स्टेशन आज उत्तरी रेलवे ज़ोन के अधीन संचालित होता है और दिल्ली–सहारनपुर व मेरठ–खुर्जा रेल मार्गों को जोड़ने वाला अहम जंक्शन है।

प्रमुख विशेषताएँ:

• स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफॉर्म (platform) और 13 ट्रैक (track) हैं, जो इलेक्ट्रिक डबल लाइन (electric double line) से सुसज्जित हैं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही तेज़ और सुगम हो पाती है।

• 78 से अधिक ट्रेनों का नियमित ठहराव, जिनमें नौचंदी एक्सप्रेस (Express), संगम एक्सप्रेस, राज्य रानी एक्सप्रेस और अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

• यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर कैटरिंग (catering), एटीएम (ATM), वेटिंग रूम (visiting room), डाकघर (पोस्ट ऑफिस) और एक रेलवे अस्पताल जैसी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध हैं।

• वर्ष 2023 से स्टेशन पर आधुनिक रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (Route Relay Interlocking System) और कोच केयर यार्ड (Coach Care Yard) जैसी उन्नत तकनीकी सुविधाएँ भी सक्रिय हैं।

नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से हम मेरठ सिटी जंक्श के बारे में जानेंगे, और इसके बाद भारत के कुछ सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों के बारे में जानेंगे।

https://tinyurl.com/jrcdb6pe 

https://tinyurl.com/4np8t837 

https://tinyurl.com/9p7tz92j 

https://tinyurl.com/2zebk9xf 

पिछला / Previous अगला / Next


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.