समयसीमा 257
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 1038
मानव व उसके आविष्कार 822
भूगोल 236
जीव - जन्तु 301
न्यूयॉर्क शहर (New York, USA) के ब्रुकलिन में स्थित ब्रुकलिन बॉटैनिकल गार्डन (Brooklyn Botanic Garden) आज प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और जैव विविधता का एक अद्भुत केंद्र बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्थल कभी एक दलदली और अनुपयोगी भूमि हुआ करती थी? वर्षों पहले, विस्कॉन्सिन ग्लेशियर (Wisconsin Glacier) ने लॉन्ग आइलैंड (Long Island), मैनहट्टन (Manhattan) और ब्रॉन्क्स (Bronx) जैसे क्षेत्रों को आकार देते हुए इस भूमि पर छोटे-छोटे तालाबों और उभारों का एक अद्वितीय भू-आकृतिक (geomorphic) स्वरूप गढ़ा था। इसी असमान 'नॉब एंड केटल' (Nob and Kettle) भू-आकार ने इस क्षेत्र को एक विशेष प्राकृतिक मंच प्रदान किया।
ब्रुकलिन बॉटैनिकल गार्डन की परिकल्पना ओल्मस्टेड ब्रदर्स (Olmsted Brothers) - फ्रेडरिक जूनियर (Frederick Jr.) और जॉन चार्ल्स (John Charles) ने की थी, जो प्रसिद्ध सेंट्रल पार्क (Central Park) और प्रोस्पेक्ट पार्क (Prospect Park) के डिज़ाइनर फ्रेडरिक लॉ ओल्मस्टेड (Frederick Law Olmsted) के पुत्र थे। इस बाग का वास्तविक स्वरूप बाद में हारोल्ड कैपार्न (Harold Caparn) के हाथों में आया, जिन्होंने 1912 में इस परियोजना की बागडोर संभाली। उन्होंने इस उद्यान को केवल एक सजावटी स्थल नहीं, बल्कि एक शैक्षणिक और कलात्मक स्थान के रूप में देखा। उन्होंने इसे प्रकृति की तरह धीरे-धीरे विकसित होने दिया, जिससे यह एक सजीव और बढ़ती हुई संरचना बन गया।
आज यह बाग 52 एकड़ क्षेत्र में फैला है और इसमें 14,000 से अधिक पौधों की प्रजातियाँ मौजूद हैं। यहाँ 13 से अधिक विशिष्ट उद्यान, इमारतें और संग्रहालय स्थित हैं। यह स्थान हर वर्ष लगभग 8 लाख आगंतुकों को आकर्षित करता है। इसके अलावा, यहाँ वनस्पति विज्ञान, संरक्षण, सामुदायिक बागवानी और शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिससे यह बाग एक जीवंत पर्यावरणीय केंद्र बन गया है। ब्रुकलिन बॉटैनिकल गार्डन, प्रकृति से संवाद, शिक्षा और सौंदर्य का अनुपम संगम है।
संदर्भ-
https://tinyurl.com/3yuva2b5
https://tinyurl.com/s4w99x5r
https://tinyurl.com/mr2nftzd
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.
D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.