आइए अवगत हों, भारत को एक आधुनिक देश बनाने में, डॉ. ज़ाकिर हुसैन के योगदान से

आधुनिक राज्य : 1947 ई. से वर्तमान तक
26-01-2025 09:18 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Feb-2025 (31st) Day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1871 80 0 1951
* Please see metrics definition on bottom of this page.

हमारे प्यारे जौनपुर वासियों, क्या आप जानते हैं कि, डॉ. ज़ाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain), भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे और वे 13 मई, 1967 से 3 मई, 1969, अर्थात अपने निधन तक, इस पद पर रहे। एक राजनीतिज्ञ होने के साथ,  उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना अभूतपूर्व योगदान दिया । एक शिक्षाविद् होने के नाते, भारत के शिक्षा क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है।  वे दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) के एक संस्थापक सदस्य थे। आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में डॉ. ज़ाकिर हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वे भारतीय विश्वविद्यालय आयोग (Indian Universities Commission (IUC)), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission (UGC)) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education (CBSE)) के सदस्य भी रहे, तथा इनमें, विभिन्न पदों पर कार्य भी किया। शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम के अलावा, वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी सक्रिय भागीदार थे। भारतीय स्वतंत्रता के बाद और भारत के तीसरे राष्ट्रपति बनने से पूर्व, उन्होंने कई महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर अपनी सेवाएं  दीं, जिनमें राज्यसभा सदस्य, बिहार के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद शामिल थे। वहीं, अपने अभूतपूर्व कार्यों के लिए, उन्हें वर्ष 1954 में ‘पद्म विभूषण’ और वर्ष 1963 में, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था। तो आइए, इस गणतंत्र दिवस पर, कुछ चलचित्रों के माध्यम से हम, डॉ. ज़ाकिर हुसैन के जीवन,  उनकी आजीविका और भारत की स्वतंत्रता में उनके योगदान के बारे में  जानेंगे। फिर, एक अन्य चलचित्र के माध्यम से, हम शिक्षा पर उनके दर्शन के बारे में भी  समझेंगे । उसके बाद, हम उनके कुछ सबसे प्रतिष्ठित भाषण भी सुनेंगे। इस लेख में, हमारा मुख्य केंद्र 1967 में भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डॉ. ज़ाकिर हुसैन द्वारा दिए गए भाषण के सारांश को समझना है।

 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/yckcms7k 

https://tinyurl.com/mv2fvrtn

https://tinyurl.com/346bk739 

https://tinyurl.com/h78u2x25 

https://tinyurl.com/2bmskrhv

https://tinyurl.com/2vz7xdjh    

 



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.