हमिंगबर्ड की उड़ान का रहस्य: हवा में ठहरने और दिशा बदलने की अनोखी कला

व्यवहार के अनुसार वर्गीकरण
04-01-2026 09:20 AM

हमिंगबर्ड (Hummingbird) की उड़ान प्रकृति का एक अद्भुत उदाहरण है, जो हमें पक्षियों की उड़ान के पीछे छिपे विज्ञान को समझने में मदद करता है। सामान्य पक्षियों की तरह हमिंगबर्ड भी नीचे की ओर किए जाने वाले पंखों के प्रहार से आगे उड़ते हैं, लेकिन उनकी सबसे अनोखी क्षमता है हवा में स्थिर रहना-यानी होवर (hover) करना। यह क्षमता उन्हें दूसरे पक्षियों से अलग करती है।

होवर करने के लिए हमिंगबर्ड अपने पंखों को लगभग क्षैतिज दिशा में एक विशिष्ट “फिगर-8” (∞) पैटर्न में घुमाते हैं। इस पैटर्न में पंख आगे-पीछे तथा ऊपर-नीचे हवा को धकेलते हैं, जिससे उन्हें हर दिशा से उभार (लिफ्ट - lift) मिलता है। पंखों और पूँछ के कोण को बदलकर हमिंगबर्ड एक ही जगह पर हवा में टिक सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं, पीछे हट सकते हैं या हवा में ही घूम सकते हैं।

कुछ प्रजातियाँ, जैसे रुफ़स हमिंगबर्ड (Rufus Hummingbird), प्रजनन काल में पंखों को प्रति सेकंड 200 बार तक फड़फड़ाती देखी गई हैं। पंखों की इसी तेज़ गति से हवा आगे और पीछे धकेली जाती है, जिसके कारण हमें उनका प्रसिद्ध “हम्म्म…” जैसा कंपनयुक्त स्वर सुनाई देता है।

हमिंगबर्ड की इस उड़ान शैली को समझने के लिए छात्र अपने हाथों का उपयोग करके उसके पंखों की गति की नकल कर सकते हैं। हाथों को फैलाकर और धीरे-धीरे फिगर-8 की आकृति में घुमाते हुए वे महसूस कर सकते हैं कि यह सामान्य पंख-फड़फड़ाहट से कितना भिन्न है। जब वे इसे तेज़ी से दोहराने की कोशिश करते हैं, तो गिनकर देखा जा सकता है कि वे एक मिनट में कितनी बार “होवर स्ट्रोक” (hover stroke) कर पाते हैं - जो स्वाभाविक रूप से हमिंगबर्ड की अविश्वसनीय गति के सामने बहुत कम होती है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/d8rksm5h 
https://tinyurl.com/6mc5ybm7
https://tinyurl.com/2vbcjprt 
https://tinyurl.com/5betufdb
https://tinyurl.com/mu4t6bmj  

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.