समय - सीमा 268
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1036
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
13 फरबरी 2013, प्रयागराज में हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा मेला लगा था जिसे हम महा कुम्भ कहते है। विश्व भर से हिन्दू धर्म के लोग इस मेले में गंगा, यमुना और सरश्वती नदी के संगम में स्नान करने आये थे। यह महा कुम्भ 144 वर्ष में एक बार आता है। यह कुम्भ दुनिया के इतिहास में लोगों का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण जमावड़ा था जिसमें लगभग 10 करोड़ लोग आये थे। महा कुम्भ अपने धार्मिक विश्वास के अतरिक्त एक और चीज केलिए भी प्रसिद्ध है जो कि नागा बाबा है। नागा बाबा भारत में सबसे शुद्ध और सर्वोच्च साधु होते है जो अपने जीवन के मोह माया को छोड़ अपना पूरा जीवन तपस्या में लगा देते है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस महा कुम्भ में स्नान करने के पश्चात लोगो के सभी पाप धुल जाते है और मृत्यु के पश्चात उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह एक अद्भुत अनुभव होता है किसी भी व्यक्ति केलिए।
कुम्भ का मेला चार स्थानों में होता है प्रयागराज, हरिद्वार, नाशिक और उज्जैन। अर्ध कुम्भ 6 वर्षों में एक बार होती है, पूर्ण कुम्भ 12 वर्षों में और महा कुम्भ 144 वर्षों में एक बार होती है। यह माघ के महीने में ही होती है और इस वर्ष भी 2019 में अर्ध कुम्भ प्रयागराज में आयोजित की गयी है जो 15 फरबरी से 4 मार्च तक रहेगी। ऊपर दिए गए वीडियो में आप 2013 में प्रयागराज में हुए महा कुम्भ पर बनी एक डॉक्युमेंट्री (documentary) को देख सकते है।
सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=4xaWydZNPy4 
                                         
                                         
                                         
                                        