पुरानी तस्वीर में जौनपुर के पुल का एक अद्भुत दृश्‍य

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
01-04-2019 07:00 AM
पुरानी तस्वीर में जौनपुर के पुल का एक अद्भुत दृश्‍य

14वीं शताब्दी में फिरोज शाह तुगलक द्वारा बसायी नगरी जौनपुर आज भी अपनी ऐतिहासिकता को बयां करती है। गोमती नदी के दोनों ओर बसे इस शहर को जौनपुर का शाही अकबरी पुल जोड़ता है। लगभग 15 मेहराबों पर बने इस पुल का निर्माण 1564 और 1568 के बीच मुगल सम्राट अकबर के अधीन स्थानीय शासक मुनीम खान द्वारा बनाया गया था। यह पुल आज भी अपनी अखण्‍डता को बरकरार रखे हुए है। इस ऐतिहासिक पुल का जिक्र हमें कई ऐतिहासिक ग्रंथों में देखने को मिलता है साथ ही ब्रिटिश शासन काल के दौरान भारत आये विलियम होजेस (William Hodges) ने अपनी पुस्‍तक “सिलेक्‍ट व्यूज़ इन इंडिया” (Select Views in India) में संकलित भारत के ऐतिहासिक चित्रों में इस पुल को भी स्‍थान दिया है।

ऊपर दिए गये जौनपुर के शाही पुल के चित्र का विवरण:

विलियम होजेस ने गर्वनर जनरल वॉरेन हेंस्टिंग के संरक्षण में सम्‍पूर्ण भारत की यात्रा की तथा यहां की वास्‍तुकला, प्राकृतिक दृश्‍य इत्‍यादि के चित्र और एक्वाटिन्ट (Aquatints) तैयार किये जिन्‍हें 1785-1788 के मध्‍य लंदन में दो संस्‍करणों में प्रकाशित किया गया। ये भारत में कार्य करने वाले पहले ब्रिटिश पेशेवर चित्रकार थें। विलियम होजेस के चित्रों की 49 प्‍लेट्स में से 34वें नंबर में जौनपुर के पुल के चित्र को रखा गया है। गोमती नदी पर बने पुल के विषय में होजेस ने कहा बाड़ के दौरान जब पुल नदी में डुब गया था तो उस समय ब्रिटिश सेना ने नाव के माध्‍यम से इसे पार किया।

वास्‍तव में यह बाढ़ इतनी भयानक थी कि इस बाढ़ ने संपूर्ण जौनपुर को निगल लिया था। इस भयानक बाढ़ नें जौनपुर के शाही पुल के अतिरिक्त अन्य कई इमारतों और वहां के खेती को भी नुक्सान पहुचाया था। इस बाढ़ के परिदृश्‍य (Landscape) को कई औपनिवेशिक चित्रकारों ने चित्रित किया है।
जौनपुर में आयी इस भयानक बाढ़ के बारे में विस्तार में जानने के लिए - क्लिक करें

विलियम होजेस की पुस्‍तक सिलेक्‍टेड व्यूज़ इन इंडिया की 49 प्‍लेट्स इस प्रकार हैं:

1. अवध शहर का एक हिस्सा
2. चुनार गढ़ के उत्तरी छोर का एक दृश्य।
3. चुनारगढ़ के दक्षिण पश्चिम की ओर का एक दृश्य
4. राज महल में कारवां सेराई के गेट का एक दृश्य
5. उत्तर पश्चिम से ग्वालियर के किले का एक दृश्य
6. ग्वालियर के किले के दक्षिण की ओर का एक दृश्य
7. गंगा नदी पर गाजीपुर में एक महल के खंडहर का दृश्य
8. गाजीपुर में कब्रों का एक दृश्य
9. लतिफपुर के किले के हिस्से का एक दृश्य
10. बिजगढ़ के किले का एक दृश्य
11. फतेहपुर सिकरी में महल और मस्जिद के खंडहर का एक दृश्य
12. फतेहपुर सिकरी में मस्जिद का एक दृश्य
13. जौनपुर में मस्जिद या मकबरे का एक दृश्य
14. राजमहल में एक मस्जिद का दृश्य
16. बंगाल साम्राज्‍य में एक फार्म-यार्ड का एक दृश्य
17. मानेर में मस्जिद का एक दृश्य
18. दक्षिण पूर्व से मानेर की मस्जिद का एक दृश्य
19. चुनार गढ़ की एक मस्जिद का दृश्य
20. इलाहाबाद के किले का एक दृश्य
21. गंगा तट पर बनारस शहर का एक हिस्सा
23. देवघर के विशाल शिवालय का एक दृश्‍य
24. ओडोनुल्ला (Oodooanulla) पर पुल का एक दृश्य
25. भारगलपुर जिले में एक पहाड़ी-गांव का एक दृश्य
26. जमुना नदी के तट पर इटावा में घाट का एक दृश्य
27. इटावा में घाटी का एक दृश्य
28. बंगाल में डच उपनिवेश, चिनसुराह का एक दृश्य,
29. गंगा नदी के किनारे, मुंगेर के किला का एक दृश्य
30. मुंगेर के किले का पूर्वी छोर
31. गाजीपुर में एक मस्जिद
32. जांगेराह में गंगा नदी की एक विद्युत-रोधित चट्टान का दृश्य
33. गोमती नदी के तट पर, जौनपुर के किले का एक दृश्य
34. जौनपुर में, गोमती नदी के ऊपर बने पुल का एक दृश्य
35. आगरा शहर के खंडहर के हिस्से का एक दृश्य
36. एतमादपुर में एक मकबरे का एक दृश्य
37. फैजाबाद में स्वर्गीय नवाब सुजा-उद्-दौला के महल के हिस्से का एक दृश्य
38. फ़ैज़ाबाद में स्वर्गीय सुजा-उद्-दौला के महल के हिस्से का एक दृश्य
39. सिकंदरा में सम्राट अकबर के मकबरे के हिस्से का एक दृश्य
40. आगरा के पास सिकंदराबाद में मकबरों का एक दृश्य
41. मुर्शिदाबाद में जाफ़ियर कोन द्वारा निर्मित कटर का एक दृश्य
42. फिरोजाबाद का एक दृश्य
43. शेखाबाद का एक दृश्य
44. पतीता (Pateeta) के किले का एक दृश्य
45. बनारस शहर का एक दृश्य
46. सिसली गली के दर्रे का एक दृश्य
47. बंगाल में जंगल तराई का एक दृश्य
48. हिंडू स्मारक का एक दृश्य
49. बनारस, इलाहाबाद, अवध और आगरा के प्रांतों के साथ बंगाल और बिहार के एक हिस्से का नक्शा।

संदर्भ:

1. http://www.bl.uk/onlinegallery/onlineex/apac/other/019xzz000000744u00034000.html
2. https://www.indoislamica.com/stock_detail.php?ref=PR000254
3. https://www.metmuseum.org/art/collection/search/351673
4. https://www.watercolourworld.org/painting/view-bridge-jionpoor-over-river-goomty019xzz000000307u00034000-tww008ba7#jump-section