 
                                            समय - सीमा 268
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1036
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
 
                                            मोबाइल फोन (Mobile Phone) आज दुनिया के सभी कोनों और लगभग हर परिवार की ज़रूरत के रूप में निखर के सामने आया है। आज से करीब एक दशक पहले यह सोचा जाना भी एक सपने सा लगता था कि मोबाइल इस प्रकार से पूरी दुनिया में फ़ैल जाएगा। शुरुआती दौर में मोबाइल आम प्रकार के होते थे जिनका मुख्य कार्य बात करने के लिए और छोटे मोटे खेल, जोड़-घटाने आदि के लिए प्रयोग में लाया जाता था। परन्तु समय के साथ-साथ मोबाइल फोन में बदलाव आते गए और यह एक ऐसा यंत्र बन गया जिसने ऐसी तमाम चीज़ें अपने अन्दर समाहित कर लीं जो कि एक कंप्यूटर (Computer), टेलीविज़न (Television), कैमरा (Camera) आदि किया करते थे। मोबाइल इन तमाम यंत्रों का अकेला वाहक बन गया।
 
अब यहाँ पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात उठती है कि मोबाइल को सिर्फ फ़ोन ही न कह कर स्मार्ट फ़ोन (Smartphone) कहकर क्यों संबोधित करते हैं? आम तौर पर दो प्रकार के मोबाइल पाए जाते हैं, एक है सेल फोन (Cell Phone) और दूसरा है स्मार्ट फ़ोन। आइये पहले समझते हैं कि आखिर ये मोबाइल फोन या सेल फोन क्या होता है? मोबाइल फोन को सेलुलर (Cellular) या सेल फोन के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा संचार यंत्र होता है जो कि बेतार संचार तंत्र रेडियो (Radio) तरंगो या सॅटॅलाइट (Satellite) से जुड़ा होता है। यह बात-चीत, छोटे सन्देश, मल्टीमीडिया (Multimedia) सन्देश, और इन्टरनेट (Internet) की सुविधा मुहैया कराता है। इसके अलावा छोटे मोटे गेम (Game) आदि की भी सुविधा इन यंत्रों में मिल जाती है।
अब बात करते हैं स्मार्ट फोन की। स्मार्ट फोन सेल फोन के गुण लिए होते हैं परन्तु ये साथ ही साथ एक कंप्यूटर के भी अधिकतर गुण अपने में लिए रखते हैं। ये विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों (Programs), ईमेल (Email) आदि को इनस्टॉल (Install) करने का माद्दा रखते हैं। स्मार्ट फोन बैंक के स्वरुप में भी कार्य कर सकते हैं तथा जी पी एस (GPS), माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) आदि जैसे भी प्रोग्रामों को रखते हैं जो कि स्मार्ट फोन को अन्य फ़ोनों से अलग बनाते हैं।
 
स्मार्ट फोन घरों से लेकर ऑफिस की सिक्यूरिटी (Security) की भी देखभाल करने में सक्षम होते हैं। इन सभी सुविधाओं के अलावा स्मार्ट फोन गेम, मनोरंजन आदि के लिए भी अत्यधिक उपयुक्त पाए जाते हैं। स्मार्टफोन वर्तमान काल में एक अत्यंत ही बड़ी क्रांति के रूप में उभर कर सामने आया है। यह जिस गति से सामने आया उसने एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लेने का भी कार्य किया है। स्मार्ट फोन कई मायनों में एक क्रान्तिकारी खोज रहा है परन्तु इससे हुए दुष्परिणामों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। यह कथन कई मायनों में सही है कि कोई भी तकनीकी खराब या विनाशकारी नहीं होती बल्कि उसको प्रयोग में लाने वाला होता है। यह बात यहाँ पर सत्यार्थ की जा सकती है। स्मार्टफोन वर्तमान की सबसे ज़्यादा तेज़ी से विकसित होने वाली तकनीकी हो चुकी है। यह कथन कहीं पर गलत सिद्ध नहीं होता, जिस प्रकार से रोज़ किसी न किसी नए प्रकार के स्मार्ट फोन के बाज़ार में आने से इस कथन को ज़ोर मिलता है। कई ऐसे लोग हैं जो दिन भर स्मार्ट फोन का प्रयोग करते रहते हैं। एक सर्वेक्षण की मानें तो उन्होंने 296 लोगों के ऊपर अध्ययन किया और पाया कि लोगों में स्मार्टफोन की लत पनपती है। यह लत वर्तमान काल में हम सोशल मीडिया (Social Media) और अन्य कई स्थानों पर प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं। वर्तमान काल में पब जी (PUBG) नामक खेल से जो लगाव सामने आया है, वह एक बड़ी लत के रूप में देखा जा सकता है। स्मार्ट फोन की लत को एक अहम् रूप में देखे जाने की आवश्यकता है।
संदर्भ:-
1.	https://www.lifewire.com/what-makes-a-smartphone-smart-579597
2.	https://www.tutorialspoint.com/why-is-a-smartphone-called-smart
3.	https://bit.ly/2lQAqTd
4.	https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0165178117309010
5.	https://gamequitters.com/pubg-addiction/
 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        