जीवन का सार सिखाती एक लघु फिल्म – “द एग (The Egg)”

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
23-02-2020 03:30 PM
जीवन का सार सिखाती एक लघु फिल्म – “द एग (The Egg)”

द एग अमेरिकन (American) लेखक एंडी वीयर (Andy Weir) द्वारा लिखित एक लघु फिल्म है। यह वीयर के प्रमुख और लोकप्रिय कामों में से एक है और इसे लगभग 30 से भी ज्यादा भाषाओं में रूपांतरित किया गया है। यह कहानी दो मुख्य किरदारों के मध्य की बातचीत के बारे में है, जो मनुष्य और भगवान के रूप में संदर्भित किये गये हैं। कहानी में मनुष्य को भगवान् द्वारा एक ऐसा अंडा बताया गया है जो अपने वास्तविक रूप में आने से पहले की प्रक्रिया से गुजर रहा है। आइये इस रविवार आप और हम मिलकर देखते हैं इस लघु फिल्म का हिंदी रूपांतरण ।

इससे पहले हम भारत में भी इस कहानी से रूबरू हो चुके हैं, उदाहरणार्थ हम हिरण्यगर्भ को ले सकते है। हिरण्यगर्भ शब्द भारतीय विचारधारा में सृष्टि का आरंभिक स्रोत माना जाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है – प्रदीप्त गर्भ। इस शब्द का प्रथमतः उल्लेख ऋग्वेद में हुआ है।

हिरण्यगर्भ के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप प्रारंग के निम्नलिखित लिंक पर जा सकते हैं।

सन्दर्भ:-
1.
https://www.youtube.com/watch?v=sbv7E8fOMeA
2. https://en.wikipedia.org/wiki/The_Egg_(2009_short_story)