विश्व भर में यूट्यूब का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है, भारत

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण
03-03-2020 12:40 PM
विश्व भर में यूट्यूब का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है, भारत

हमारे मनोरंजन और सूचना की दुनिया में सार्वजनिक मीडिया (Media) का समावेश आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। दुनिया को सार्वजनिक मीडिया की सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए यूट्यूब (Youtube) उच्चतम स्तर के दर्शकों को प्राप्त करने की दौड़ में शामिल हो रहा है। वर्तमान समय में लोगों के समक्ष वीडियो-आधारित शिक्षा सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। अधिकांश लोग किताबों से पढ़ने के बजाए यूट्यूब में वीडियो (Video) देख कर पढ़ना पसंद करते हैं। लेकिन ये वीडियो-आधारित शिक्षा आखिर हमारे लिए कितनी लाभदायक है?

चलिए तो जानते हैं वीडियो-आधारित शिक्षा के लाभ और हानि को-

एक शैक्षिक माध्यम के रूप में वीडियो के लाभ:
• यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि दृश्य शिक्षा पाठकीय शिक्षा की तुलना में 8 गुना अधिक शक्तिशाली होती है।
• हम पाठ की तुलना में दृश्य माध्यम से जो कुछ भी सीखते हैं, उसे अधिक समय तक याद रख सकते हैं।
• डिजिटलीकरण के इस युग में, सब कुछ ऑनलाइन (Online) प्राप्त हो रहा है और इसलिए बच्चों को कम उम्र में वीडियो से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
• दृश्य शिक्षा द्वारा पढ़ाए गए विषयों की छवियां बनाई जाती हैं, जो बच्चों को आकर्षित करती है और उन्हें याद रखना आसान होता है।

वीडियो-आधारित शिक्षा से होने वाली हानि:
• इसमें शिक्षक और शिक्षार्थी के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं होता है।
• किसी भी प्रकार की दुविधा के स्पष्टीकरण में कुछ समय लगेगा।

यदि देखा जाए तो भारत अब यूट्यूब के सबसे बड़े दर्शकों और विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ते दर्शकों में से एक है। यूट्यूब वर्तमान समय में उपयोगकर्ताओं के लिए सामग्री उपभोग करने का पहला पड़ाव बन गया है, फिर चाहे वे मनोरंजन या जानकारी की तलाश में हों। प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Center) के एक 2019 के अध्ययन में पाया गया कि अमेरिका में किसी भी अन्य मंच से ज्यादा यूट्यूब उपयोगकर्ता हैं, जिसमें 73% अमेरिकी वयस्क शामिल हैं।

वहीं भारत में मोबाईल (Mobile) में यूट्यूब का उपभोग 85% तक बढ़ चुका है, जिसमें 60% छह सबसे बड़े महानगरों के बाहर का योगदान है। आज यूट्यूब पर 1,200 से अधिक भारतीय रचनाकारों ने 10 लाख सब्सक्राइबर्स (Subscribers) की संख्या को पार कर लिया है, जबकि पांच साल पहले 10 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ केवल दो निर्माता थे। भारत में यूट्यूब के बढ़ते उपभोग को देखते हुए, यूट्यूब के दर्शकों और इसमें वीडियो पोस्ट (Post) करने वाले लोगों दोनों के लिए इसके लाभ और हानि जानना आवश्यक है।

यूट्यूब के लाभ:
• मीडिया तक पहुंचने के लिए यूट्यूब एक सस्ता और आसान मंच है।
• यूट्यूब में वीडियो की एक विस्तृत विविधता है।
• यूट्यूब में प्रत्येक नए वीडियो के साथ अद्यतित रह सकते हैं।
• यूट्यूब के माध्यम से एक व्यक्ति अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करके एक बड़ा लाभ उठा सकता है।
• यूट्यूब के माध्यम से अच्छी पहचान बनाई जा सकती है और साथ ही इसके मध्यम से सीखा भी जा सकता है।
• यूट्यूब का सदस्य बनना और इसका उपयोग करना काफी आसान है।
• इसके द्वारा मार्केटिंग (Marketing) करके पैसे बचाए जा सकते हैं।

यूट्यूब के नुकसान :
• यह एक सार्वजनिक मंच है, इसलिए कोई भी आपके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को देख सकता है।
• साथ ही यूट्यूब में अधिकांश रूप से कोई भी व्यक्ति एक वीडियो डाल सकता है, जिनमें कई हिंसक, स्पष्ट और जानवरों के साथ दुर्व्यवहार जैसी वीडियो भी देखने को मिलती हैं।
• किशोरों द्वारा यूट्यूब पर वीडियो डालने के लिए अक्सर हिंसक वीडियो रिकॉर्ड किये जाते हैं।
• गोपनीयता उल्लंघन और कॉपीराइट (Copyright) के उल्लंघन के मुद्दे सामने आ सकते हैं।

अब जब हम यूट्यूब पर वीडियो डालने और देखने की हानि और लाभ को देख चुके हैं तो यह स्पष्ट है कि इसके लाभ हानि से कई ज्यादा हैं। लेकिन यदि हम कुछ उपायों के साथ यूट्यूब में वीडियो देखते और डालते हैं तो हम इन हानियों को भी हटा सकते हैं:
• कोई भी वीडियो को डालते समय ध्यान रखें कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी वीडियो में न डालें। केवल एक ईमेल (Email) पते का उपयोग करें, जिसमें आपकी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न हो।
• सुनिश्चित करें कि यदि यूट्यूब में वीडियो युवा या किशोर देख रहे हैं, तो इस चीज़ पर निगरानी रखें कि वे क्या देखते हैं। यह नकारात्मक प्रभावों को रोकने का एक अच्छा तरीका है।
• ध्यान रखें कि आप जो वीडियो बना रहे हैं उससे जुसे कानून क्या हैं।
• यूट्यूब पर मिलने वाले किसी भी व्यक्ति से अपने वास्तविक जीवन में संपर्क करते समय अपनी समझदारी का उपयोग करें।

संदर्भ:
1.
https://www.businessofapps.com/data/youtube-statistics/
2. https://bit.ly/2VEKIW0
3. https://bit.ly/32LOtuf
4. https://www.surfnetkids.com/tech/1197/pros-and-cons-of-youtube/
5. http://elitedai.ly/2uMt1IU