 
                                            समय - सीमा 268
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1036
मानव और उनके आविष्कार 802
भूगोल 264
जीव-जंतु 306
 
                                             जौनपुर जनपद वैसे तो कृषक जिला हैं परन्तु यहाँ के लोग घरेलू उद्योग और व्यापार करते हैं जिनमे से प्रमुख हैं जैसे जुलाहा, कुम्हार,  लुहार, बढ़ई, मुसहर, सुनार, नाई आदि नौकरी करते हैं और अपने कुछ लोग पेशे के काम करते हैं। जौनपुर जनपद में गृह उद्योग के अलावा बड़े-बड़े उद्योग भी हैं। जैसे बीड़ी का कारखाना, खाद का कारखाना, एल्युमीनियम के बर्तन, कपड़े का कारखाना, चमड़े का कारखाना,  चीनी उद्योग आदि हैं। गाँव के जो अशिक्षित लोग अकसर खेती करके अन्न कमाते हैं, सड़को के किनारे गुमटियों में चाय और पान की दुकाने खोल लिए हैं, और जो पढ़े- लिखे हैं वह अधिकतर नौकरियां करते हैं। नुर्सरी शिक्षा की व्यवस्था के लिए स्कूल खोलना भी आज व्यवसाय बन गया है, और कुछ शहरों और बाजारों में अपना व्यवसाय करते हैं, लकड़ी के खिलोने, लोहे, इतरतेल, कालीन, छपाई, कंप्यूटर आदि उद्योग धंधे और निर्माण द्वारा धेनार्जन करते हैं। अब काफी लोग मोबाइल रिपेयर, मडिकल स्टोर, फोटोकॉपी केंद्र, ढाबा आदि में भी रूचि दिखा रहे हैं। 
सतहरिया यहाँ का प्रमुख उद्योग केंद्र हैं जिसमे दूरसंचार, सड़के, गृह प्रबंधन, परिवहन कनेक्टिविटी मेडिकल और शिक्षा का इन्तिज़ाम, बैंक, डाकघर और पानी सप्लाई आदि की सुविधा हैं, जहाँ पर प्रेशर कूकर, आयरन कास्टिंग, सॉफ्ट ड्रिंक, सरिया, इंगल, रिफाइंड आयल , डिटर्जेंट आदि उत्पादन के कारखाने हैं। पंजीकृत कारखाने 2011 में 10422 थे। वार्षिक  ज़ाहिर सी बात हैं कि अब इससे ज्यादा ही होंगे ।
 1. जौनपुर का गौरवशाली इतिहास - डॉ. सत्य नारायण दूबे 'शरतेन्दु'
 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        