आइए जानते हैं, भारत में प्रिंट मीडिया, कैसे बना, शिक्षा और संस्कृति का स्तंभ

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण
03-12-2024 09:38 AM
Post Viewership from Post Date to 03- Jan-2025 (31st) Day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2241 99 0 2340
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आइए जानते हैं, भारत में प्रिंट मीडिया, कैसे बना, शिक्षा और संस्कृति का स्तंभ
मुस्तफ़ाई प्रेस और नवल किशोर प्रेस, जो क्रमशः 1855 और 1858 में लखनऊ में स्थापित हुए, भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित प्रिंटिंग प्रेसों में गिने जाते हैं। भारत में किताबों की छपाई और प्रकाशन का आरंभ, 1556 में हुआ, जब पुर्तगाली जेसुइट्स (Jesuits) ने गोवा में पहला प्रिंटिंग प्रेस स्थापित किया। इस प्रेस का मुख्य उद्देश्य, धार्मिक पुस्तकों को छापना और उन्हें निःशुल्क वितरित करना था।
आज हम भारत में प्रिंटिंग के इतिहास पर गहराई से चर्चा करेंगे। हम भारत के कुछ शुरुआती प्रिंटिंग प्रेसों, जैसे मुम्बई मुद्रणालय, अनाथालय स्कूल प्रेस और कानपुर लिथोग्राफ़ प्रेस का उल्लेख करेंगे। इसके बाद, लखनऊ के प्रसिद्ध नवल किशोर प्रेस की अद्भुत विरासत और इसके योगदान पर बात करेंगे। अंत में, हम यह समझने का प्रयास करेंगे कि प्रिंट मीडिया ने अपने शुरुआती समय में किन संघर्षों और चुनौतियों का सामना किया।
भारत में मुद्रण का इतिहास
भारत में प्रिंटिंग प्रेस का इतिहास, 16वीं सदी से शुरू होता है, जब पुर्तगाली व्यापारी, इस तकनीक को गोवा लाए । भारत में पहला प्रिंटिंग प्रेस 1556 में गोवा के सेंट पॉल कॉलेज में स्थापित किया गया था। इस प्रेस के साथ ही मुद्रण कार्य की शुरुआत हुई। इस प्रेस के कामकाज की देखरेख और संचालन के लिए पुर्तगाल से एक भारतीय सहायक के साथ एक तकनीशियन को भी भारत भेजा गया था। पहली तमिल पुस्तक, 1579 में कैथोलिक पादरियों द्वारा कोचीन में छपी थी।
भारत में पहले मुद्रण कार्य के तहत, किताबें नहीं, बल्कि कुछ नियम और कानून लिखे हुए कागज़ के पन्ने छापे गए थे, जिन्हें कॉन्क्लूसोज़ के नाम से जाना जाता था, जिनका उपयोग सेंट पॉल कॉलेज में आधिकारिक प्रशिक्षण में किया जाता था। मुद्रित होने वाली पहली भारतीय भाषा तमिल, फिर मलयालम और फिर कोंकणी थी।
1579 में, जेसुइट थॉमस जोसेफ़ भारत आए और उन्होंने कोंकणी भाषा को बढ़ावा देने और फैलाने का कार्य किया। उन्होंने क्रिस्टा पुराण (ईसा मसीह का जीवन) मराठी भाषा में लिखा, जो रामायण पर आधारित था। 1780 में बंगाल गज़ेट (Bengal Gazette) नामक पहला साप्ताहिक अखबार जेम्स ऑगस्टस हिक्की द्वारा संपादित किया गया। इसके अलावा, गंगाधर भट्टाचार्य द्वारा बंगाल गज़ेट भी पहला भारतीय साप्ताहिक समाचार पत्र था।
भारत के कुछ शुरुआती प्रिंटिंग प्रेस
नवल किशोर भार्गव, सोराभोजी, मुस्तफ़ा खान, चिंतामणि घोष जैसे उद्यमियों और मुद्रण/प्रकाशन में शामिल कई सरकार द्वारा शुरू किए गए और वित्त पोषित प्रतिष्ठानों का प्रारंभिक योगदान, काफ़ी उल्लेखनीय है।
1855 में लखनऊ में स्थापित मुस्तफ़ाई प्रेस द्वारा लघु अवधि में पुस्तक छापने का प्रारंभ हुआ | अन्य प्रिंटिंग प्रेसों की बात करें तो नवल किशोर प्रेस, 1858 में लखनऊ में स्थापित; इलाहाबाद में इंडियन प्रेस; कलकत्ता में गज़ेट प्रेस और दिल्ली में गज़ेट प्रेस की स्थापना 1841 में हुई | मुंबई मुद्रणालय, 1824 में बंबई में स्थापित; ऑर्फ़न स्कूल प्रेस, 1843 में मिर्ज़ापुर में स्थापित; कानपुर में कानपुर लिथोग्राफ़ प्रेस की स्थापना 1830 में हुई | इसके अतिरिक्त, रुड़की में स्थित मदरसा का छापाख़ाना की स्थापना 1845 में हुई और लुधियाना में स्थित लोढ़ेना प्रेस (1836 में स्थापित), ये सभी मुद्रण और प्रकाशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रमुख संस्थाएँ थीं।
नवल किशोर प्रेस का परिचय
नवल किशोर प्रेस की स्थापना, 1858 में उत्तर भारतीय शहर लखनऊ में मुंशी नवल किशोर (1836-1895) द्वारा की गई थी। इसके बाद के दशकों में यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण प्रकाशन संस्थानों में से एक बन गया। नवल किशोर के जीवनकाल में इस प्रेस ने लगभग 5,000 शीर्षकों का प्रकाशन किया, जिनमें हिंदी, उर्दू, अरबी, फ़ारसी और संस्कृत में साहित्य पर आधारित विभिन्न विषयों पर पुस्तकें प्रकाशित की गईं, जैसे कि धर्म, शिक्षा, चिकित्सा, पाठ्यपुस्तकें, संस्कृत साहित्य के लोकप्रिय संस्करण, और बहुत कुछ। हीडेलबर्ग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया संस्थान (SAI) के पुस्तकालय में, नवल किशोर प्रेस के प्रकाशित 1,400 शीर्षक और लगभग 700 शीर्षकों का माइक्रोफ़िल्म संग्रह मौजूद है।
भारत में प्रिंट मीडिया के प्रारंभिक संघर्ष
19वीं सदी में भारत के प्रिंट मीडिया का अत्यधिक विस्तार हुआ। इस दौरान "द हिन्दू" (1878 में स्थापित) और "द टाइम्स ऑफ़ इंडिया" (1838 में शुरू हुआ) जैसे समाचार पत्रों का प्रभाव आकार लेने लगा। ये प्रकाशन, सार्वजनिक राय बनाने और राष्ट्रीयता की भावना स्थापित करने में महत्वपूर्ण थे।
औपनिवेशिक युग के दौरान, भारतीय प्रेस भी सेंसरशिप और दमन के अधीन थी, क्योंकि कई कानूनों ने प्रेस की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने की कोशिश की थी। उदाहरण के लिए, 1878 के वर्नाक्युलर प्रेस अधिनियम (Vernacular Press Act) ने क्षेत्रीय भाषा की पत्रिकाओं को विनियमित करने की मांग की। इसके बावजूद, भारतीय पत्रकार और प्रकाशन जनता को सूचित करने और प्रेरित करने के अपने प्रयासों में लगे रहे।

संदर्भ
https://tinyurl.com/57h4b2b2
https://tinyurl.com/8sfd8397
https://tinyurl.com/bddbb8xz
https://tinyurl.com/bdf53s4

चित्र संदर्भ
1. 1895 में, लाहैनालुना सेमिनरी कार्यशाला, हवाई में यांत्रिक मुद्रण प्रेस (Mechanical printing press) को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. सेंट जॉर्ज, बरमूडा में मिशेल हाउस के निचले तल पर स्थित फ़ेदरबेड एली प्रिंटशॉप संग्रहालय (Featherbed Alley Printshop Museum) में गुटेनबर्ग प्रेस के एक मॉडल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. मुंशी नवल किशोर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. समाचार पत्रों की छपाई को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.