पारंपरिक चीनी चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है कॉकरोच फार्मिंग

तितलियाँ और कीट
28-08-2021 11:42 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Sep-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2485 128 0 2613
* Please see metrics definition on bottom of this page.
पारंपरिक चीनी चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है कॉकरोच फार्मिंग

कॉकरोच एक ऐसा जीव है,जो अधिकतर घरों में मौजूद होता है। घरों को कॉकरोचों से मुक्त करने के लिए अनेकों प्रयास किए जाते हैं, किन्तु कहीं न कहीं से कॉकरोच घर में प्रवेश कर जाते हैं। भारतीय लोग कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए अनेकों कीट नियंत्रण समाधानों का उपयोग करते हैं, किंतु चीन (China) की बात करें, तो यहां ऐसा नहीं होता। ऐसा इसलिए है, क्यों कि यहां कॉकरोच को एक अत्यधिक लाभदायक जीव के रूप में देखा जाता है।इसलिए चीन में कॉकरोचों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए पाला जा रहा है। वर्तमान समय में कॉकरोच पालन या कॉकरोच फार्मिंग चीन में एक उभरते उद्योग के रूप में अत्यधिक लोकप्रिय होती जा रही है।
कॉकरोचों के बारे में अक्सर यही माना जाता है, कि कॉकरोच गंदगी पैदा करते हैं तथा इनकी उपस्थिति कई बीमारियों का कारण बन सकती है। लेकिन ऐसे अनेकों क्षेत्र हैं, जहां इनकी मौजूदगी को सुखद और लाभकारी माना जा रहा है तथा इनके पालन या कॉकरोच फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कॉकरोच फार्मिंग के अंतर्गत कॉकरोचों को नुकसानदायक कारक के रूप में नहीं बल्कि लाभदायक कारक के रूप में देखा जाता है। यह एक विशेष प्रकार की कीट फार्मिंग है, जिसमें बड़ी संख्या में कॉकरोचों का प्रजनन करवाया जाता है, तथा उन्हें पाला जाता है।
चीन की बात करें तो, यहां इस उद्योग का आकार बहुत बड़ा है तथा यहां लाखों की संख्या में कॉकरोचों को पालने के लिए बड़ी-बड़ी इमारतों का उपयोग किया जाता है।चीन के सबसे बड़े कॉकरोचफार्म में लगभग 6,000 करोड़ कॉकरोच पाले जा रहे हैं। यह फार्म चीन के उत्तर पश्चिमी शहर सिचांग (Sichang) में स्थित है। चीन में मौजूद एक फार्म एक साल में 6 बिलियन से भी अधिक कॉकरोचों के उत्पादन के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का उपयोग कर रहा है। इनका उद्देश्य विश्व में मनुष्यों की आबादी से भी अधिक कॉकरोच पैदा करना है।
कॉकरोच उत्पादन में सुधार और विशाल कॉलोनी को बनाए रखने के लिए फार्म आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहा है। हालांकि यह भी माना जा रहा है, कि यदि कॉकरोचों की यह विशाल आबादी बाहर आ गयी तो इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं। कॉकरोचों की प्रजनन दर बहुत तेज होती है, इसलिए वे तीव्र गति से अन्य क्षेत्रों को भी संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे अनेकों कारण हैं, जिनकी वजह से चीन में और विश्व के कुछ अन्य क्षेत्रों में कॉकरोच फार्मिंग अत्यधिक प्रसिद्ध है:
1. इसका पहला कारण यह है, कि कॉकरोच को एक सफाई कारक के रूप में जाना जाता है।कॉकरोच प्रतिदिन 15 टन कचरे को खाकर उसे नष्ट करने की योग्यता रखते हैं। इस प्रकार वे कचरे से फैलने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं।
2. कॉकरोचों का उपयोग अन्य जीवों जैसे मनुष्य और छिपकलियों के लिए एक खाद्य स्रोत के रूप में भी किया जाता है।
3. इनके शरीर में कुछ महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने जाते हैं।उदाहरण के लिए कॉकरोच प्रोटीन के सबसे सस्ते स्रोत माने जाते हैं।
4. अन्य कीड़ों की तरह इनका उपयोग मांस उद्योग में भी किया जाता है।
5.विभिन्न कॉस्मेटिक कंपनियां कॉकरोचों से प्राप्त सामग्री का उपयोग अपने उत्पादों में करती हैं, इसलिए वे कॉकरोचों को प्राथमिक रूप से खरीदती हैं।इनके पंखों में सेल्यूलोज़ (Cellulose) पाया जाता है, जो कॉस्मेटिक कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी होता है।
6. कॉकरोचों का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है, कि इनका उपयोग विभिन्न दवाईयों के निर्माण के लिए किया जाता है,जिन्हें अन्य देशों के दवा उद्योगों को भी बेचा जाता है। पारंपरिक चीनी चिकित्सा में कॉकरोच का उपयोग हज़ारों वर्षों से किया जाता रहा है। चीन में कॉकरोचों का उपयोग एक औषधिके रूप में किया जाता है, जिसे पूरे चीन में मौजूद दवाईयों की दुकानों से खरीदा जा सकता है। एशियाई दवा उद्योग और विभिन्न फार्मास्युटिकल (Pharmaceutical) कंपनियां पारंपरिक चीनी दवाओं के लिए कॉकरोचों का उपयोग कर रही हैं। माना जाता है कि पेट में दर्द और अन्य बीमारियों के इलाज में इनसे बनी दवाईयां बहुत लाभकारी होती हैं।
इनसे बनी दवाईयों का उपयोग कैंसर तथा एड्स के उपचार के लिए किया जा सके,इसके लिए अनेकों शोध भी किए जा रहे हैं।चीन में कॉकरोचों से एक दवाई बनाई गयी है, जिसका प्रयोग लाखों लोगों द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों का दावा है कि इस दवा के उल्लेखनीय प्रभाव देखने को मिले हैं। एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, कॉकरोचों से जिस दवा का निर्माण किया गया है उसके सेवन के बाद 4 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो गए हैं।
भारत में भी कॉकरोचों सेसम्बंधित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकता है क्योंकि कई स्वास्थ्य व पर्यावरण समस्याओं से निपटने में कॉकरोच महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक उचित मानसिकता, रणनीति और प्रबंधन की आवश्यकता होगी।

संदर्भ:
https://bit।ly/2URuOJS
https://bit।ly/3kuvltM
https://bit।ly/2QOcZ9F
https://bit।ly/2RbphrN
https://bit।ly/36KsgxP

चित्र संदर्भ
1. कॉकरोच फार्मिंग को संदर्भित करता एक चित्र (Youtube)
2. कॉकरोच के झुंड का एक चित्र (flickr)
3. मेडागास्कर कॉकरोच ( Madagascar Cockroach) पालतू जानवर के रूप में रखे जा सकते हैं जिसको संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)