आइए देखें, हृदय को करूणा से भर देने वाले कुछ सर्वश्रेष्ठ एनिमे

दृष्टि III - कला/सौंदर्य
01-09-2024 09:25 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Oct-2024 (31st) day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2402 91 0 2493
* Please see metrics definition on bottom of this page.
एक समय ऐसा था, जब  एनिमे देखना एक खास और दुर्लभ अवसर होता था, किंतु अब, शायद ऐसा कोई व्यक्ति मिलना असंभव है, जिसने अपने जीवन में कम से कम एक  एनिमे भी ना देखा हो। आजकल ज़्यादातर लोग,  एनिमे  को अपने मुख्य शौक के रूप में देखना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि सर्वश्रेष्ठ  एनिमे शानदार दृश्यों और आकर्षक पात्रों के साथ अविश्वसनीय, सम्मोहक कहानियाँ प्रदर्शित करते हैं। अब तक बनी सबसे बेहतरीन   एनिमे श्रृंखलाओं (Anime series) का दर्शक बार-बार आनंद ले सकते हैं, क्यों कि ये श्रृंखलाएं, जहां हमें कल्पना की कहानियों में ले जाती हैं, वहीं हमें भौतिक जगत की चिंता से भी कुछ समय के लिए मुक्त कर देती हैं।  एनिमे श्रृंखलाओं ने अपनी शुरुआत के बाद से ही अनगिनत लोगों को प्रेरित करने में मदद की है। अब तक की सबसे बेहतरीन  एनिमे श्रृंखलाओं में पुरानी   श्रृंखलाओं के साथ-साथ नव निर्मित  एनिमे श्रृंखलाएं भी शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है, कि शीर्ष  एनिमे श्रृंखलाएं, सिनेमाई शैलियों और  कहानियों को व्यक्त करने की प्रभावशाली विविधता को भी आवरित करती हैं। इसका अर्थ है, कि  एनिमे उद्योग का उच्च स्तर, हर प्रकार के लोगों को एक आनंदायक अनुभव प्रदान करता है। अब तक के कुछ सर्वश्रेष्ठ  एनिमे में एपोथेकरी डायरीज़ (Apothecary Diaries), ट्राइगन स्टैम्पीड (Trigun Stampede),  जोजेज़ बिज़ार एडवेंचर (JoJo’s Bizarre Adventure), बनाना   (Banana Fish), परफेक्ट ब्लू (Perfect Blue), सोलो लेवलिंग, (Solo Levelling), जिन्टमा ( Gintama), वायलेट एवरगार्डन (Violet Evergarden) आदि शामिल हैं। तो आइए, आज, अब तक की कुछ बेहतरीन  एनिमे श्रृंखलाओं पर एक  नज़र डालें। हम  नेटफ़्लिक्स  (Netflix) और   क्रंचीरोल(Crunchyroll) जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म (streaming platforms) पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन  एनिमे सीरीज़ पर भी नज़र डालेंगे। इसके अलावा, हम उन कुछ बेहतरीन एनीमे सीरीज़ के बारे में जानेंगे, जिन्हें आप हिंदी में भी देख सकते हैं। अंत में, हम   10 सबसे दुखद एनीमे फ़िल्मों के बारे में जानेंगे, जिन्हें हर किसी को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार तो अवश्य देखना चाहिए। ये फ़िल्में, निश्चित रूप से आपके हृदय को करूणा से भर देंगी और आपकी आंखों को नरम कर देंगी।



संदर्भ
https://rb.gy/b7uw7g 
https://rb.gy/449xk6
https://rb.gy/061kva
https://rb.gy/qkqkfp
https://rb.gy/sek3o4   




Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.