खेल, मौज-मस्ती और दान कार्य का संयोजन है,हाथियों के साथ खेला जाने वाला पोलो

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
12-06-2022 10:47 AM
Post Viewership from Post Date to 12- Jul-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2772 41 0 2813
* Please see metrics definition on bottom of this page.
पोलो खेल का नाम हम सभी ने सुना है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि एक पोलो ऐसा भी है, जिसे हाथियों के माध्यम से खेला जाता है?हाथियों के माध्यम से पोलो खेलने का विचार तब पैदा हुआ, जब पोलो उत्साही मैनक्लार्क (Manclark) और उनके दोस्त को पहली बार यह विचार आया। इन दोस्तों के बीच का यह खेल अब एक वार्षिक टूर्नामेंट में बदल गया है, जो टाइगर टॉप्स (Tiger Tops) में हो रहा है, तथा दुनिया भर के पोलो के प्रति उत्साही खिलाड़ियों को आकर्षित करता है।हाथियों के माध्यम से खेला जाने वाला पोलो,खेल, मौज-मस्ती और दान कार्य का संयोजन है।आज, हाथी पोलो को नेपाल (Nepal) में एक ओलंपिक खेल के रूप में पंजीकृत किया गया है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आधिकारिक खेल के रूप में भी मान्यता प्राप्त है, जो भारत, श्रीलंका (Sri Lanka) और थाईलैंड (Thailand) में खेला जाता है। नेपाल में चैंपियनशिप के लिए विश्व हाथी पोलो एसोसिएशन एक छत्र संगठन के रूप में कार्य करता है, जहां आठ टीमें नवंबर में पांच दिनों के लिए जमकर प्रतिस्पर्धा करती हैं। हालांकि यह काफी हद तक हानिरहित था, फिर भी हाथियों को लेकर पशु क्रूरता से सम्बंधित कुछ चिंताएं मौजूद थीं। राजस्थान में हाथी पोलो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, विडंबना यह है कि यह प्रतिबंध सरकार के माध्यम से नहीं बल्कि स्वयं हितधारकों के माध्यम से लगाया गया है। तो आइए इन वीडियोज के जरिए एक नजर डालते हैं इस अजीबोगरीब खेल पर।