| Post Viewership from Post Date to 06- Dec-2022 (31st) | ||||
|---|---|---|---|---|
| City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Messaging Subscribers | Total | |
| 2845 | 0 | 2845 | ||
| * Please see metrics definition on bottom of this page. | ||||
आपको जानकर आश्चर्य होगा की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बीसीसीआई (BCCI) के साथ ग्रेड ए प्लस (Grade A+) अनुबंध है, जिसके आधार पर उन्हें लगभग रु. 7 करोड़ का सालाना वेतन मिलता है। उनकी कमाई का सिलसिला यही पर नहीं रुकता बल्कि विज्ञापन, प्रायोजन, ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनने और आईपीएल जैसे कई स्त्रोतों से भी उन्हें प्रचुर मात्रा में पैसा आता है। शायद ही आपने कभी सुना होगा, लेकिन क्रिकेट में सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को पेंशन भी मिलती है।
बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेटरों (पुरुष और महिला दोनों) को, उनके प्रदर्शन के आधार पर वेतन आवंटित करती है। बीसीसीआई ने अब तक पुरुष क्रिकेटरों के लिए चार ग्रेडिंग सिस्टम (Grading System) और महिला क्रिकेटरों के लिए तीन ग्रेडिंग सिस्टम की घोषणा की है। भारत में एक क्रिकेटर कई तरीकों से कमाता है जिसमें विज्ञापन, प्रायोजन, ब्रांड एंबेसडर बनना, आईपीएल जैसी अन्य क्रिकेट लीग के साथ-साथ खुद के ब्रांड, और बहुत कुछ शामिल है।
विराट कोहली वर्ष 2022 के लिए भारत के शीर्ष 5 में सबसे अमीर क्रिकेटर में नामित होने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं। BCCI पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट टीमों के लिए भुगतान करती है।
अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटरों का वेतन
महिलाओं के लिए बीसीसीआई की ग्रेडिंग प्रणाली
बीसीसीआई ने 2022 में महिला घरेलू क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में भी वृद्धि की है। वरिष्ठ महिलाओं (प्लेइंग इलेवन “Playing XI”) को प्रति दिन 20,000 रुपये मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों का वेतन
#ग्रेड ए+ खिलाड़ी (Grade A+ player)
इस सूची के तहत नामित खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
1.विराट कोहली
2.रोहित शर्मा
3.जसप्रीत बुमराह
#ग्रेड ए खिलाड़ी (Grade A player)
इस सूची के तहत नामित खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
1.आर अश्विन
2.के.एल राहुल
3.रवींद्र जडेजा
4.ऋषभ पंत
5.मोहम्मद शमी
#ग्रेड बी खिलाड़ी (Grade B player)
इस सूची के तहत नामित खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
1.अजिंक्य रहाणे
2.अक्षर पटेल
3.चेतेश्वर पुजारा
4.श्रेयस अय्यर
5.शार्दुल ठाकुर
6.मोहम्मद सिराज
7.इशांत शर्मा
#ग्रेड सी खिलाड़ी (Grade C player)
इस सूची के तहत नामित खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा । इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
1.शिखर धवन
2.हार्दिक पांड्या
3.युजवेंद्र चेहेल
4.मयंक अग्रवाल
5.दीपक चहर
6.शुभमन गिल
7.हनुमा विहारी
8.रिद्धिमान साहा
9.सूर्यकुमार यादव
10.भुवनेश्वर कुमार
11.उमेश यादव
12.वाशिंगटन सुंदर
बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची 2022 से जिन दो खिलाड़ियों को बाहर किया गया है उनमें कुलदीप यादव और नवदीप सैनी शामिल हैं। बीसीसीआई के वार्षिक वेतन के अलावा, खिलाड़ियों को हर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मैच में खेलने के लिए भी आय प्राप्त होगी।
एक भारतीय खिलाड़ी की एक टेस्ट मैच की मैच फीस 15 लाख रुपये निर्धारित की गई है। एक ओडीआई (ODI) के लिए, एक खिलाड़ी 6 लाख रुपये कमाता है जबकि वह प्रत्येक टी 20 (T20) के लिए 3 लाख रुपये कमाता है। जो लोग प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में जगह नहीं बनाते हैं, उन्हें मैच फीस का 50% हिस्सा मिलता है।
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस के साथ वेतन की पूरी सूची निम्नलिखित दी गई है:
भारतीय महिला क्रिकेटर का वेतन
अब पुरुष क्रिकेटरों की भांति, महिला क्रिकेटरों को भी तीनों प्रारूपों के लिए समान मैच फीस मिलेगी। नियम के अनुसार महिला क्रिकेटरों को सभी प्रारूपों में प्रति मैच निम्नलिखित शुल्क प्राप्त होगा:
1.टेस्ट - 15 लाख (प्रति मैच)
2.वन डे - 6 लाख (प्रति मैच)
3.T20Is - 3 लाख (प्रति मैच)
ग्रेड ए खिलाड़ी (Grade A player)
इस सूची के तहत नामित महिला खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख रुपये का वेतन मिलेगा। इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
मिताली राज
1.हरमनप्रीत कौर
2.स्मृति मंधाना
3.पूनम यादव
ग्रेड बी खिलाड़ी (Grade B player)
इस सूची के तहत नामित खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रुपये का वेतन मिलेगा । इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
1.एकता बिष्ट
2.झूलन गोस्वामी
3.शिखा पांडे
4.दीप्ति शर्मा
5.जेमिमा रोड्रिग्स
ग्रेड सी खिलाड़ी (Grade C player)
इस सूची के तहत नामित खिलाड़ियों को सालाना 10 लाख रुपये का वेतन मिलेगा। निम्नलिखित भारतीय क्रिकेटर हैं, जो इस ग्रेड के तहत सूचीबद्ध हैं:
1.राधा यादव
2.डी हेमलता
3.अनुजा पाटिल
4.वेद कृष्णमूर्ति
5.मानसी जोशी
6.पूनम राउत
7.मोना मेश्राम
8.अरुंधति रेड्डी
9.राजेश्वरी गायकवाडी
10.तानिया भाटिया
11.पूजा वस्त्राकर
भारतीय क्रिकेटरों के लिए बोनस:
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन के अलावा, प्रत्येक भारतीय क्रिकेटर को तीनों प्रारूप मैचों में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिलेगा। यह इनामी राशि उनकी मैच फीस में शामिल नहीं है।
#टेस्ट या वन डे में शतक बनाने के लिए 500,000 रु
#टेस्ट में दोहरा शतक लगाने पर 700,000 रु
#टेस्ट, वन डे या टी20 में 5 विकेट लेने के लिए 500,000 रु
#टेस्ट मैचों में 10 विकेट लेने के लिए 700,000 रुपये
1970 और 80 के दशक के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट ने एक लंबा सफर तय किया है। उस दौरान राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को अपनी यात्राओं का वित्तपोषण स्वयं करना पड़ता था, और अपनी ट्रेन बर्थ तथा क्रिकेट किट (Train Berth and Cricket Kit) भी साझा करनी पड़ती थी। हालांकि महिलाओं के खेल ने हाल के वर्षों में वित्तीय स्थिरता के मामले में तेजी से प्रगति की है, लेकिन अभी भी पुरुष महिला वेतन में एक बड़ी खाई बनी हुई है। एक भारतीय खिलाड़ी को मिलने वाला कुल भुगतान उसकी अनुबंध राशि, मैच फीस, पुरस्कार राशि और बीसीसीआई के सकल वार्षिक राजस्व का एक प्रतिशत का एक संयोजन है।
बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को हर साल अपने राजस्व का 26% भुगतान करता है। इसमें से पुरुषों वर्ग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 13%, घरेलू खिलाड़ियों को 10.3% और जूनियर खिलाड़ियों और महिलाओं को 2.7% मिलता है।
लेकिन खिलाडियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हाल ही में सुनने को मिली है। दरसल बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों , पुरुष और महिला दोनों तथा पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 जून, 2022 से प्रभावी हो गई है।
BCCI ने 31 दिसंबर, 1993 से पहले सेवानिवृत्त हुए सभी क्रिकेटरों, जिन्होंने 25 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं उनको हर माह 50,000 रुपये पेंशन देने का फैसला लिया है। जिन खिलाडियों ने 2003-04 सीजन के अंत तक 50 से 74 मैच या 75 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं उनको क्रमशः 22500 रुपये प्रति माह और 30000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा की, "यह बेहद जरूरी है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों की वित्तीय भलाई का ध्यान रखा जाए।
एक बोर्ड के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम एक बार उनके पक्ष में काम करें।“ भारतीय क्रिकेटर्स संघ (Indian Cricketers Association (ICA) ने भी इस घटनाक्रम का स्वागत किया और बीसीसीआई के प्रति अपना "अत्यंत आभार" व्यक्त किया।
संदर्भ
https://bit.ly/3SYL6IN
https://bit.ly/3zFNrBQ
https://bit.ly/3NuA1hC
https://es.pn/3NvbWHx
https://bit.ly/3gXYbVq
चित्र संदर्भ
1. स्मृति मंधाना और विराट कोहली को दर्शाता एक चित्रण (twitter, Max Pixel)
2. RCB टीम के खिलाड़ियों को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
3. सिडनी में एक महिला क्रिकेट विश्व कप खेल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. शुभंकर चट्टोपाध्याय और सौरव गांगुली को दर्शाता एक चित्रण (flickr)