पढ़ाई, परीक्षा एवं परिणाम जीवन का हिस्सा हैं, न कि पूरा जीवन

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
19-02-2023 11:49 AM
Post Viewership from Post Date to 24- Feb-2023 (5th)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
408 414 0 822
* Please see metrics definition on bottom of this page.
किसी भी व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा तय करने में ("पढ़ाई, परीक्षा एवं परिणाम") नामक, तीन शब्द बेहद अहम् भूमिका निभाते हैं। किंतु इन तीन शब्दों के साथ एक बड़ी समस्या यह भी है कि, आज स्कूल या कॉलेज जाने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं, इन तीन शब्दों को बेहद छोटी उम्र में ही अपना भाग्य समझ बैठते हैं। कुछ तो परिमाण अच्छे न आने पर अपने बहुमूल्य जीवन का समझौता करने को भी तैयार हैं। लेकिन ऊपर दिए गए वीडियो में एक छात्र संभवतः यह साबित करने में सफल हो गया कि "परीक्षा एवं परिणाम" जीवन का एक हिस्सा है, न कि पूरा जीवन!