आइए, आज महसूस करें, रामपुर के प्रमुख बाज़ारों में खरीदारी और संस्कृति के अनोखे अनुभव को

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
01-06-2025 09:06 PM
Post Viewership from Post Date to 02- Jul-2025 (31st) Day
City Readerships (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2810 92 0 2902
* Please see metrics definition on bottom of this page.

रामपुर के लोगों के लिए खरीदारी न केवल एक दैनिक आवश्यकता है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक शिल्प से जुड़ा एक जीवंत अनुभव है। यहाँ के लोग कपड़े, मसालों व अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ हस्तशिल्प जैसी वस्तुओं के लिए  गुणवत्तापूर्ण और किफ़ायती उत्पादों को प्राथमिकता देते हैं। शादाब बाज़ार, नसरुल्ला खान बाज़ार, बुध बाज़ार, हीरा सिंह ढिल्लों बाज़ार, अब्बास  मार्केट और  जैसे  स्थान, शहर के ग्राहकों के प्रमुख और लोकप्रिय  स्थल हैं। इन बाज़ारों में पारंपरिक परिधान, गहनों, घरेलू वस्तुओं और स्ट्रीट फ़ूड की भरपूर विविधता मिलती है। शादाब बाज़ार की अनूठी पेशकश और नसरुल्ला खान  बाज़ार की पारंपरिक रंगत इन्हें विशेष बनाती है, वहीं बुध बाज़ार की हलचल और  जीवंतता हर खरीदार को आकर्षित करती है।  हमारे शहर का चाकू बाज़ार,  यहाँ के शिल्प कौशल की अद्भुत मिसाल है, जो देशभर में प्रसिद्ध है। मेस्टन गंज, जो पहले एक  अनाज बाज़ार था, आज विभिन्न प्रकार की दुकानों से सजा एक  विपणन स्थल है। इसका नाम ब्रिटिश काल के लेफ़्टिनेंट गवर्नर जेम्स मेस्टन (James Meston) के नाम पर रखा गया था। रामपुर की गलियों में स्थित ये बाज़ार, जिन्हें  रोज़मर्रा की भाषा में "गंज" कहा जाता है, न सिर्फ़ आर्थिक गतिविधियों का केंद्र हैं, बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी आकर्षण  के स्रोत साबित होते हैं। यहाँ रूमालों और  दुल्हन के लहंगों के साथ-साथ , फूलों की मालाओं से लेकर कीमती गहनों तक सब कुछ मिलता है। तो आइए, आज हम, कुछ चलचित्रों के माध्यम से,  ऊपर वर्णित अपने शहर के कुछ लोकप्रिय बाज़ारों का दौरा करते हैं और स्थानीय लोगों के लिए  इनकी अहमियत समझते हैं। हम यह भी देखेंगे कि इन बाज़ारों में आपको क्या क्या मिल सकता है।  


संदर्भ:

https://tinyurl.com/bdct4sm9

https://tinyurl.com/4wc3c6as

https://tinyurl.com/4t9crtr7

https://tinyurl.com/2hrdc96x

https://tinyurl.com/2appx6vx

https://tinyurl.com/em9a4jv6

https://tinyurl.com/bnbr8sta

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.