समय - सीमा 267
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1051
मानव और उनके आविष्कार 814
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
                                            हवाई अड्डे हमेशा शहर के वास्तविक स्थान पर तो नहीं होते हैं। वे शहर के बाहर स्थित होते हैं और आमतौर पर कई छोटे शहर के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए होते हैं। इसी प्रकार देश के दुसरे बड़े शहरों की तरह रामपुर की सीधी हवाई संबद्धता तो नहीं है परंतु ये कई नजदीकी हवाई अड्डों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। इनमें से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है "मुरादाबाद हवाई अड्डा", जो रामपुर से लगभग 12 किमी की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 में मुरादाबाद और रामपुर के मध्य स्थित है।
नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने नवंबर 2012 में राज्य सरकार को मुरादाबाद के हवाई क्षेत्र तथा 300-350 एकड़ जमीन को व्यावसायिक सुधार के लिये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को मुफ्त में सौंपने के लिए कहा। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सितंबर 2013 में हवाईअड्डे AAI को सौंपने की मंजूरी दे दी, और उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2014 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एक ज्ञापन समझौते के पर हस्ताक्षर किए थे, तथा मुरादाबाद हवाई पट्टी का 21 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 52 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण किया गया था।
मुरादाबाद हवाई अड्डा "मुढ़ा पांडे हवाई अड्डे" के नाम से भी जाना जाता है। इसे पहले रामपुर के नवाबों द्वारा ब्रिटिश काल के दौरान "रामपुर हवाई अड्डे" के रूप में बनाया गया था, जिसकी एक झलक आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं। रामपुर केवल “रामपुर हवाई अड्डे” के लिये ही नही वरन् कई कारणों से भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखता है। भारतीय संघ में प्रवेश करने वाली यह पहली रियासत यही थी। इसके पहले संसदीय प्रतिनिधि स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि दिल्ली के राजघाट के अलावा रामपुर में भी है। मौजूदा वक्त में गांधी समाधि रामपुर की शान बन चुकी है।
इसके आलावा नवाबों के शहर रामपुर के निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों की सूची निम्नवत है: रामपुर के निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे -
1. दिल्ली, इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा : 212 किमी
2. लखनऊ, चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा :  333 किमी
3. जयपुर, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा : 463 किमी
रामपुर के निम्नवत घरेलू हवाई अड्डे-
1. धनगढ़ी (नेपाल), धनगढ़ी हवाई अड्डा : 185 किमी
2. देहरादून, जॉली ग्रांट हवाई अड्डा : 220 किमी 
3. आगरा, आगरा हवाई अड्डा : 277 किमी
1.https://en.wikipedia.org/wiki/Moradabad_Airport
2.https://www.livemint.com/Leisure/RpjbeC3aq51fXrgFkg9aPP/Legacy--The-idea-of-Rampur.html
3.https://www.travelmath.com/nearest-airport/Rampur,+India
4.https://rampur.nic.in/how-to-reach/