जीवन में शिक्षा की अहमियत एवं ज़रूरत

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
01-11-2018 01:53 PM
जीवन में शिक्षा की अहमियत एवं ज़रूरत

हमारे विचारों का निर्माण हमारे जीवन, हमारे आचरण के अनुरूप ही होता है। हमारे जीवन तथा आचरण का मूल आधार है हमारी शिक्षा। शिक्षा हमारे जीवन का हिस्सा है और जीवन में सफलता के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ शिक्षा राष्ट्र के व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। शिक्षा के माध्यम से उन दिमागों को शक्ति मिलती है जो अच्छे विचारों को समझने में सक्षम होते है। स्त्री हो या पुरुष, दोनों के लिए ही शिक्षा समान रुप से आवश्यक होती है, क्योंकि दोनों ही मिलकर स्वस्थ्य और शिक्षित समाज का निर्माण करते हैं। केवल एक शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र का निर्माण करके, इसे सफलता और प्रगति के रास्ते की ओर ले जा सकता है।

शिक्षा का मतलब केवल एक डिग्री पाना ही नहीं होता है बल्कि शिक्षा आपको अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाती है। शिक्षा एक मात्र साधन है जो भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और पर्यावरण सम्बंधित विराट समस्याओं को दूर कर सकती है। इस बात पर नेल्सन मंडेला जी की एक बात याद आती है, उन्होंने कहा था कि:

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।”

चूंकि शिक्षा आधुनिक समय में व्यक्तियों के जीवन में एक केंद्रीय भूमिका निभाती है, इसलिये हर जगह शिक्षा प्रसार की नई-नई योजनाएं बन रही हैं। यूपी सरकार इस बात की घोषणा पहले कर चुकी है कि वह शीघ्र ही राज्य से निरक्षरता को मिटा देगी। आज हमारी सरकार की यह सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है बच्चों को सर्वोत्तम संभव तरीके से शिक्षित करने की। इसी उद्देश्य को नज़र में रखते हुए यूपी सरकार जल्द ही सरकार द्वारा संचालित 5000 इंग्लिश मीडियम विद्यालय शुरू करेगी। इससे राज्य के शिक्षा के क्षेत्र में एक उम्मीद की किरण जागी है।

यहाँ की सरकार ने समझ लिया है कि राज्य का विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है इसलिये सरकार ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड के तहत पंजीकृत 19,000 मदरसों में अब से एन.सी.ई.आर.टी. (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्) की किताबें और अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे विषय भी अनिवार्य होंगे तथा अंग्रेजी और हिंदी को छोड़कर विभिन्न विषयों की किताबें उर्दू में उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।

सरकार ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाने की दिशा में कार्यरत है जिसमें भविष्य की पीढ़ी के लिए रोज़गार को बढ़ावा मिल सके तथा जिसमें छात्रों और संकाय सदस्य भविष्य में एक अनुशासित और भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण कर सकें। सरकार द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘खूब पढ़ो, आगे बढ़ो’ जैसी पहल की गई हैं जिनके अंतर्गत विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म प्रदान की जाती है ताकि बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही सरकार द्वारा राज्य की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कई पहल की गई हैं। उनमें से कुछ हैं:

अहिल्याबाई कन्या निःशुल्क शिक्षा योजना: राज्य सरकार ने इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर स्नातक स्तर तक की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

कॉलेज और विश्वविद्यालयों के लिए नि: शुल्क वाई-फाई: उत्तर प्रदेश के 2018-19 के बजट में, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को मुफ्त डेटा प्रदान करने के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इतना ही नहीं अब रामपुर जिले में भी केयर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी (Care Educational And Welfare Society) स्थित है। यह गैर सरकारी संगठन (NGO) बच्चों की शिक्षा और साक्षरता, पर्यावरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, एचआईवी/एड्स, कानूनी जागरूकता, श्रम और रोजगार, पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, महिला विकास आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम कर रही है।

उपरोक्त विवरण से आप समझ ही गये होंगे कि शिक्षा के विकास के लिये सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है। परंतु जब तक आप अपने जीवन में शिक्षा महत्व को नहीं समझेंगे तब तक आप एक सफल और सज्जन व्यक्ति नहीं बन पाएंगे। आइए समझें कि शिक्षा हमारे जीवन में इतनी महत्वपूर्ण क्यों है:

1. वर्तमान में मानव के लिए जितना महत्व भोजन, कपड़ा मकान का है, उससे कहीं अधिक महत्व शिक्षा का है। कहा जाता है कि शिक्षा के अभाव में मनुष्य पशु के समान होता है। उसके जीवन का ना कोई लक्ष्य होता है और ना ही कोई उद्देश्य।
2. शिक्षा केवल इसीलिए ग्रहण नहीं की जाती है कि मनुष्य अपनी जीविका कमा कर दाल - रोटी खा सके। शिक्षा का वास्तविक महत्व इससे कई अधिक है। शिक्षा का वास्तविक महत्व मनुष्यों को अच्छा और ईमानदार नागरिक बनाना है, जिससे कि वे राष्ट्र की उन्नति में भाग ले सकें।
3. शिक्षा हमें नए कौशल और ज्ञान हासिल करने में मदद करती है जो हमारे जीवन में विकास को प्रभावित करती है।
4. शिक्षा हमें हमारे दैनिक जीवन की गतिविधियों को सर्वोत्तम तरीकों से करने और समझने में मदद करती है। शिक्षा से व्यक्ति में ज्ञान का प्रसार होता है और उसकी बुद्धि का विकास होता है।
5. शिक्षा से ही मनुष्य अच्छे - बुरे की पहचान कर सकता है। और प्रतिकूल परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता भी मनुष्य में शिक्षा के माध्यम से ही आती है।
6. शिक्षा ही एक व्यक्ति के जीवन में अच्छे विचारों और नैतिक जिम्मेदारियों के बारे में ज्ञान देती है।

शिक्षा से ही मनुष्य के दिमाग का पूर्ण विकास होता है और उसे देश-विदेश, इतिहास, विज्ञान और राजनीति का ज्ञान होता है। अशिक्षित और असभ्य सामाज से किसी भी देश का विकास असंभव है। आज प्रत्येक नागरिक को निरक्षरता के कलंक को दूर करने के लिये शिक्षा के महत्व को समझने की आवश्यकता है।

संदर्भ:
1.http://www.klientsolutech.com/importance-of-education-in-life/
2.http://digitallearning.eletsonline.com/2018/06/rampur-improving-educati-onal-system-through-better-initiatives/
3.http://www.indiangoslist.com/ngo-address/care-educational-and-welfare-society-in-rampur-uttar-pradesh_UP-2011-0039564



Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Readerships (FB + App) - This is the total number of city-based unique readers who reached this specific post from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all our readers through FB+App, Website (Google+Direct), Email, WhatsApp, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.