गणेश चतुर्थी विशेष: थाईलैंड देश में भी प्रसिद्ध एवं पूजनीय हैं श्री गणेश

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
19-09-2023 09:32 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2070 326 0 2396
* Please see metrics definition on bottom of this page.
गणेश चतुर्थी विशेष: थाईलैंड देश में भी प्रसिद्ध एवं पूजनीय हैं श्री गणेश

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! हम श्री गणेश से प्रार्थना करेंगे कि यह पर्व आपके घर ढेरों खुशियां लेकर आए। हमारे प्रिय गणपति समृद्धि, भाग्य, ज्ञान और साहित्य के देवता हैं। हमारे जीवन की सभी कठिनाइयों और बाधाओं को दूर करने वाले श्री गणेश सबसे लोकप्रिय देवता भी हैं। क्या आप जानते हैं कि गणेश जी की पूजा केवल हमारे देश भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व में कई अन्य जगहों पर भी की जाती हैं? आइए, आज गणेश चतुर्थी के विशेष दिन इसके बारे में पढ़ते हैं। वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संपर्कों के परिणामस्वरूप हिंदू धर्म ने दक्षिण एशिया, पूर्वी एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया (South Asia, East Asia and Southeast Asia) के कई देशों को प्रभावित किया है। प्राचीन काल में, हिंदू लोग अपनी संस्कृति को अपने साथ लेकर समुद्री दक्षिण पूर्व एशिया में चले गए। अपनी संस्कृति के साथ ही, वह श्री गणेश के चिन्ह एवं भक्ति को भी वहां अपने साथ ले गए।परिणामस्वरूपआज श्री गणेश की मूर्तियां पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती हैं। जावा (Java), बाली (Bali) और बोर्नियो (Borneo) की हिंदू कला में पाए जाने वाले गणेश के रूपों में, विशिष्ट क्षेत्रीय प्रभाव दिखाई देता हैं। हिंदूओं के प्रवास ने बर्मा (Burma), कंबोडिया (Combodia) और थाईलैंड (Thailand) में भी संशोधित रूपों में गणेश की स्थापना की है। थाईलैंड में, गणेश को फ्राफिकानेत (PhraPhikanet) या फ्राफिकानेसुआन (PhraPhikanesuan) कहा जाता है। इस देश में गणेश को समृद्धि. सफलता दिलाने वाले तथा बाधाओं को दूर करने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। वह कला, शिक्षा और व्यापार से भी जुड़े हैं। थाईलैंड के ‘ललित कला विभाग’ (Department of Fine Arts) के प्रतीक चिन्ह में भी गणेश जी दिखाई देते हैं। वहां बड़े टेलीविजन चैनलों (Television Channels) और प्रोडक्शन कंपनियों (Production Companies) ने अपने परिसरों के सामने श्री गणेश के सम्मान में मंदिर बनाए हैं। यहां तक कि हमारे देश के जैसे ही कुछ फिल्मों (Film) या टेलीविजन शो (Television show) की शूटिंग (Shooting) भी यहां एक हिंदू अनुष्ठान के साथ शुरू होती है, जिसमें श्री गणेश की प्रार्थना की जाती है और उन्हें प्रसाद चढ़ाया जाता है। पूरे थाईलैंड में गणेश जी के कई मंदिर हैं।सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक रॉयल ब्राह्मण मंदिर है जो मध्य बैंकॉक में विशाल झूले पर स्थित है। यहां, आप भगवान की कुछ सबसे पुरानी छवियां पा सकते हैं।इसके अलावा कुछ अन्य पुरानी गणेश प्रतिमाएं पूरे थाईलैंड में देखी जा सकती हैं। इनमें तमिल और थाई (Thai) दोनों भाषाओं में शिलालेखों के साथ फांग-ना (Phang-Na) में मिली 10वीं शताब्दी की कांस्य प्रतिमा भी शामिल है। सिलोम (Silom) में स्थित वाटफ्रा श्री उमादेवी (WatPhra Sri Umadevi) हिंदू मंदिर में भी गणेश जी की एक प्रतिमा है, जिसे 19वीं शताब्दी के अंत में भारत से लाया गया था। अधिव्‍याप्‍त बौद्ध एवं हिंदू ब्रह्मांड विज्ञान के परिणामस्वरूप, थाईलैंड के बौद्ध लोग भी, गणेश और अन्य हिंदू देवताओं का सम्मान करते हैं। इसके अलावा, यहां पर कार्य अथवा मनोकामना पूर्ण होने पर श्री गणेश को मोटक (मोदक का एक रूप), मिठाइयां एवं फल भी अर्पित किए जाते हैं। मोटक, जोकि भारतीय मोदक का ही एक रूप है, की एक विशेषता यह है कि उसमें ब्लूपी फूल में मिले हुए पानी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से इसके स्वाद एवं गंध की अपनी अनूठी विशेषता है। व्यापार और कूटनीति के स्वामी के रूप में, वह बैंकॉक के सेंट्रलवर्ल्ड (CentralWorld) के बाहर एक ऊंचे आसन पर विराजमान हैं। बैंकॉक में एक और अत्यधिक पूजनीय गणेश मंदिर, हुआई ख्वांग इंटरसेक्शन (Huai Khwang Intersection) पर स्थित है। यह मंदिर वर्ष 2000 में, एक पूर्व संगमरमर कारखाने की जगह पर बनाया गया था। यहां श्री गणेश थाई और चीनी लोगों द्वारा लोकप्रिय रूप से पूजे जाते हैं। इसके अलावा, चाचोएंगसाओ (Chachoengsao) को थाईलैंड में “गणेश शहर” के रूप में जाना जाता है। यहां श्री गणेश की 3 विशाल मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों में पाई जाती हैं। “फ्रोंग अकाट मंदिर” (Phrong Akat Temple) में, 49 मीटर ऊंची गणेश प्रतिमा थाईलैंड में बैठे हुए गणेश की सबसे बड़ी प्रतिमा हैं। “ख्लोंगखुएन गणेश इंटरनेशनल पार्क” (KhlongKhuean Ganesh International Park)” में 39 मीटर ऊंची खड़े गणेश की प्रतिमा, थाईलैंड में श्री गणेश की खड़े रूप में सबसे बड़ी प्रतिमा है, जबकि, “समान वतनराम मंदिर” (Saman Wattanaram Temple) में 16 मीटर ऊंचे और 22 मीटर लंबे लेटे हुए गणेश की प्रतिमा है।
यह कितनी दिलचस्प बात है कि, हमारे प्रिय भगवान श्री गणेश को विश्व के कई अन्य स्थानों पर भी पूजा जाता है! चलिए, अब गणेश चतुर्थी का आनंद उठाते हैं।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

संदर्भ
https://tinyurl.com/2p8f3ms3
https://tinyurl.com/kccnnc3z
https://tinyurl.com/bdey4vk7
https://tinyurl.com/39nmb3bu

चित्र संदर्भ 
1. नकोर्ननायोक में गणेश प्रतिमा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. श्री गणेश जी की मूर्ति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. रॉयल ब्राह्मण मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. चियांग माई थाईलैंड में गणेश जी की मूर्ति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. गणेश स्मारक, सनम चान महल, थाईलैंड को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. गणपति जी को दर्शाता एक चित्रण (pxhere)
7. “ख्लोंगखुएन गणेश इंटरनेशनल पार्क” में 39 मीटर ऊंची खड़े गणेश की प्रतिमा, को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)