आइए आनंद लें धीमी गति से होने वाले हिमपात का

जलवायु और मौसम
07-01-2024 01:22 PM
Post Viewership from Post Date to 07- Feb-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2534 183 0 2717
* Please see metrics definition on bottom of this page.

स्नोफ्लेक (Snowflake) या धीमी गति से होने वाला हिमपात अनियमित आकार का बर्फ से बना ठोस पदार्थ होता है, जो कि हवा के माध्यम से धरती पर गिरता है। दूसरे शब्दों में जब आकाश में वायु का तापमान त्वरित गति से गिरकर 0°C से भी नीचे पहुँच जाता है, तो  भापहिमकणों में बदल जाती है तथा इसके नीचे गिरने की प्रक्रिया ही 'हिमपात' कहलाती है।


हिमपात प्रायः पर्वतीय क्षेत्रों में होता है, तथा यह मुख्य रूप से दो बातों पर निर्भर करता है, पहला समुद्र तल से उस स्थान की ऊंचाई  और दूसराभूमध्य रेखा से उस स्थान की दूरी। जब कोई बर्फ का टुकड़ा या अन्य वस्तु वायुमंडल से पहली बार गिरना शुरू होती है तो वह इतनी धीमी गति से गिरती है कि हवा उसके चारों ओर मुलायम परतों में से होकर गुजरती है। जब तक हवा धीमी या कम होती है, तब तक यह बर्फ को उसकी मूल दिशा से विचलित नहीं करती है। हालांकि इस दौरान बर्फ की गति में कुछ प्रतिरोध अवश्य होता है क्योंकि वस्तु वायु की कुछ मात्रा को एक तरफ धकेलती है। तो आइए आज इन चलचित्रों के जरिए धीमी गति से होने वाले हिमपात के सुंदर दृश्यों का आनंद प्राप्त करें। 



संदर्भ: 

https://t.ly/9AR6s

https://t.ly/q67gW

http://surl.li/ozcxh


http://surl.li/ozcxi