शहरी एवं ग्रामीण विकास को समान्‍तर ले जाती ओरोविल वैश्विक नगरी

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
03-01-2022 06:12 AM
Post Viewership from Post Date to 03- Feb-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
3608 271 0 3879
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शहरी एवं ग्रामीण विकास को समान्‍तर ले जाती ओरोविल वैश्विक नगरी

ओरोविल दक्षिण भारत में स्थित पुडुचेरी के पास तमिलनाडु राज्य के विलुप्पुरम जिले में एक "प्रायोगिक" नगरी है। इसकी स्थापना 1968 में मीरा रिचर्ड (Mira Richard) ने की तथा इसकी रूपरेखा वास्तुकार रोजर ऐंगर (Roger Anger) ने तैयार की थी। ओरोविल का तात्पर्य एक ऐसी वैश्विक नगरी से है, जहां सभी देशों के स्त्री-पुरुष सभी जातियों, राजनीति तथा सभी राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर शांति एवं प्रगतिशील सद्भावना की छांव में रह सकें। ओरोविल का उद्देश्य मानवीय एकता की अनुभूति करना है।
मीरा (भारत में निश्चित तौर पर बस जाने के बाद उन्हें "मां" कहा जाने लगा) श्री अरविन्द घोष की बराबर की आध्यात्मिक सहयोगी थी, जिनका मानना था कि "मनुष्य एक परिवर्ती जीव है"। मां की अपेक्षा थी कि यह प्रायोगिक "वैश्विक नगरी सद्भावनापूर्ण और एक बेहतर दुनिया की आकांक्षा वाले लोगों को एकजुट करते हुए शानदार भविष्य की ओर मानवता के विकास" में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। मां का यह भी मानना था कि ऐसी एक वैश्विक नगरी भारतीय पुनर्जागरण में निर्णायक योगदान देगी। भारत सरकार ने इस नगरी का समर्थन किया और 1966 में युनेस्को (UNESCO) ने भी सदस्य देशों को ओरोविल के विकास में योगदान देने का आह्वान करते हुए इसका समर्थन किया। पिछले 40 वर्षों की अवधि में युनेस्को ने ओरोविल को और चार बार समर्थन दिया। मार्च 1914 में दो महान दिमागों के बीच एक बैठक, वह समय जब श्री अरबिंदो ने अंग्रेजों द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पांडिचेरी के तत्कालीन फ्रांसीसी प्रभुत्व में शरण मांगी थी, में ऑरोविले की उत्पत्ति हुई थी।1950 में उनके निधन के बाद, यह माता ही थीं जिन्होंने उनके "सार्वभौमिक शहर" के विचार को साकार करने का कार्यभार संभाला। उनके मार्गदर्शक सिद्धांत श्री अरबिंदो के मानवीय एकता के आदर्श, सांस्कृतिक सहयोग पर उनका जोर और दुनिया के आध्यात्मिक नेता के रूप में भारत की उनकी दृष्टि थे।
दिलचस्प बात यह है कि जब मां 50,000 लोगों के शहर के लिए एक खाका तैयार करने हेतु वास्‍तुकार रोजर एंगर के साथ काम करना शुरू कर रही थीं, तब उनकी उम्र 90 से अधिक थी।अगले कुछ वर्षों तक माताजी के कुशल मार्गदर्शन में ओरोवील पर कार्य तेजी से आगे बढ़ा। और अंत में, 28 फरवरी, 1968 को, टाउनशिप (township) का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। 124 देशों (भारत सहित) के 5,000 से अधिक लोग बरगद के पेड़ के बगल में खुले एम्फीथिएटर (amphitheater) में एकत्र हुए और माता के समक्ष ऑरोविले चार्टर (Auroville Charter) पढ़ा गया और भविष्य के शहर का जन्म हुआ।यह दर्शाने के लिए कि यह बस्ती किसी और की नहीं बल्कि पूरी मानवता की है,यहां पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एम्फीथिएटर में संगमरमर से बने कलश में अपनी मुट्ठी भर मूल मिट्टी को डाला। पेड़ों के बीच एक नीली छतरी के नीचे ऑरोविल और उसकी नगर योजना पर एक प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई थी।
इसके बाद के वर्षों में, चाहे कोई भी सरकार सत्ता में हो, ओरोवील फलता-फूलता रहा। बस्ती के अग्रणी निवासियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ हाथ मिलाया और काम पर लग गए। आवास बनाए गए, कुएं खोदे गए, बगीचे लगाए गए और स्कूल स्थापित किए गए। हालांकि, ऑरोविले की अपनी वर्तमान स्थिति तक की यात्रा बिना बाधाओं के नहीं थी। 1973 में, माँ की मृत्यु के बाद, निवासियों और बस्ती के 'मूल' संगठन, श्री अरबिंदो सोसाइटी के बीच कड़वा संघर्ष विकसित हुआ। अंत में, भारत सरकार को संघर्ष को समाप्त करने के लिए कदम उठाना पड़ा। 1988 में, भारतीय संसद ने टाउनशिप को एक कानूनी इकाई बनाने और इसकी स्वायत्तता की रक्षा करने के लिए ऑरोविले फाउंडेशन अधिनियम (Auroville Foundation Act) पारित किया। आज, ऑरोविल में 40 से अधिक देशों के 2000 से अधिक लोग- लेखक, कलाकार, डॉक्टर, इंजीनियर, रसोइये, शिक्षक, किसान, छात्र आदि हैं। हरे-भरे जंगलों वाले विश्वविद्यालय परिसर के समान, अभी भी विकसित होने वाली टाउनशिप में कुछ पक्की सड़कें हैं (ज्यादातर जानबूझकर छोड़ दी गई हैं) या अपनी खुद की शहरी इमारतें (जैसे पुलिस स्टेशन या रेलवे स्टेशन) हैं।सतत विकास (विशेषकर पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन में) में वर्षों की विशेषज्ञता के साथ, ऑरोविले कंसल्टिंग (Auroville Consulting) तमिलनाडु ऊर्जा विकास एजेंसी (TNEDA) और तमिलनाडु शहरी वित्त और बुनियादी ढांचा विकास निगम (TNUFIDC) जैसे संगठनों को सलाह और प्रशिक्षण प्रदान करती है। ऑरोविले अपने मास्टर प्लान के माध्यम से, बंदोबस्त-नियोजन में इस तरह से शहरों को नियोजित करना चाहता है ताकि भारत और विदेशों दोनों में अन्य शहरों की मदद की जा सके, जो उच्च शहरीकरण प्रवृत्तियों का अनुभव कर रहे हैं। ऑरोविले यह भी प्रदर्शित करने की आशा करता है कि किस प्रकार 'शहरी' और 'ग्रामीण' क्षेत्र अपने पारस्परिक लाभ और कल्याण के लिए एक अभिन्न और समग्र तरीके से पूरक रूप से विकसित हो सकते हैं। हम एक 'एकीकृत' मास्टरप्लान के बारे में बात करते हैं, जिसका अर्थ है कि शहर और पर्यावरण दोनों के लिए एकीकृत रूप से योजना बनाई गई हो। ऑरोविले टाउनशिप (Auroville township) की वर्तमान अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से विनिर्माण इकाइयों और सेवाओं पर आधारित है। हालांकि वाणिज्यिक और परिवहन क्षेत्रों में रोजगार मामूली है, लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है। यद्यपि, कृषि जिसमें संबद्ध भूमि पुर्नउत्‍थान प्रयास शामिल हैं, ऑरोविल अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।वर्तमान में ऑरोविले में 100 से अधिक छोटी और मध्यम विनिर्माण इकाइयाँ कार्यरत हैं। निर्मित उत्पादों में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (computer software), इलेक्ट्रॉनिक (electronic ) और इंजीनियरिंग (engineering ) उत्पाद, वैकल्पिक और उपयुक्त प्रौद्योगिकियों जैसे पवनचक्की, सौर लालटेन और हीटर (heaters), और बायोगैस सिस्टम (biogas systems) में उपयोग किए जाने वाले उपकरण जैसे आधुनिक उपकरण शामिल हैं। ऑरोविले में कुटीर प्रकार के उद्योग कई प्रकार के उत्पाद जैसे वस्त्र, मोमबत्ती और धूप उत्पाद, छपाई, खाद्य प्रसंस्करण आदि का उत्पादन करते हैं। इन सभी इकाइयों का कुल कारोबार लगभग रु। 1999-2000 में 25.50 करोड़ था।कृषि क्षेत्र में लोग खाद्य उत्पादन, मुख्य रूप से फल और सब्जियां, डेयरी उत्पाद, और संबंधित अनुसंधान और प्रशिक्षण और जैविक खेती, मिट्टी संरक्षण और जल प्रबंधन जैसी गतिविधियों में लगे हुए हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/343crpn
https://bit.ly/3HmWlFI
https://bit.ly/3sLgb9t
https://bit.ly/3sJdANf

चित्र संदर्भ   
1. ऑरोविले में तराशे हुए घर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. मीरा रिचर्ड (Mira Richard) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. ऑरोविले की 50वीं वर्षगांठ को समर्पित भारत की 2018 की स्टांप शीट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. पांडिचेरी में ऑरोविले मातृ मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. ऑरोविले में सावित्री भवन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)