मेरठवासियो, जानिए कैसे नवरात्रि पूरे भारत में भक्ति और उत्सव के अनोखे रंग बिखेरती है

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
28-09-2025 09:03 AM

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं मेरठ!
नवरात्रि केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की दिव्यता और प्रकृति के चक्रों के साथ सामंजस्य का उत्सव है। ‘नवरात्रि’ शब्द संस्कृत के “नव” यानी नौ और “रात्रि” यानी रात से मिलकर बना है। यह पर्व देवी दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होता है। हर दिन एक अलग रूप की पूजा होती है, और भक्त उपवास, ध्यान और पूजा के ज़रिए माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। नवरात्रि साल में पाँच बार मनाई जाती है - चैत्र, शारदीय, आषाढ़, पौष और माघ माह में। हालांकि इनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को ही व्यापक रूप से मनाया जाता है। ये दोनों पर्व मौसम के बदलाव के समय आते हैं, और आत्मिक नवीनीकरण का अवसर प्रदान करते हैं।

चैत्र नवरात्रि वसंत ऋतु में, मार्च-अप्रैल के महीने में आती है। यह कई क्षेत्रों में हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र में इसे 'गुड़ी पड़वा', कश्मीर में 'नवरेह' और दक्षिण भारत में 'उगादि' के रूप में मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि का समापन राम नवमी के दिन होता है, जो भगवान राम के जन्म का पर्व है। वहीं दूसरी ओर, शारदीय नवरात्रि सबसे प्रसिद्ध और व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व है। यह सितंबर-अक्टूबर के महीनों में आता है, जब वर्षा ऋतु समाप्त हो रही होती है और शरद ऋतु का आरंभ होता है। इस नवरात्रि में माँ दुर्गा के महिषासुर पर विजय की कथा के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है। दसवें दिन विजयादशमी या दशहरा मनाया जाता है, जो भगवान राम की रावण पर विजय का प्रतीक है।

संदर्भ- 
https://tinyurl.com/4s3xpcb5 
https://tinyurl.com/3juvve9e 
https://tinyurl.com/yjb3n3k2 
https://tinyurl.com/44supk7v  
https://tinyurl.com/ykpjm7xf 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Messaging Subscribers - This is the total viewership from City Portal subscribers who opted for hyperlocal daily messaging and received this post.

D. Total Viewership - This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

E. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.