समयसीमा 257
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 1007
मानव व उसके आविष्कार 790
भूगोल 255
जीव - जन्तु 296
समंदर की रहस्यमयी और रंग-बिरंगी दुनिया हमेशा से इंसानों को आकर्षित करती आई है। एशिया के कुछ सबसे बेहतरीन फिश एक्वेरियम्स (Fish Aquarium) इस अद्भुत जलजीवन को बेहद करीब से देखने और समझने का मौका देते हैं। यहां आप विशाल व्हेल शार्क (Whale Shark), मंटा रे (Manta Ray), रंग-बिरंगी कोरल रीफ़्स (Coral Reefs), और हजारों दुर्लभ समुद्री जीवों को एक ही जगह पर देख सकते हैं वो भी एकदम जीवंत और रोमांचक माहौल में। जौनपुर के यात्रियों के लिए ये एक्वेरियम्स केवल एक घूमने की जगह नहीं, बल्कि एक अविस्मरणीय अनुभव हैं, जहाँ तकनीक, प्रकृति और शिक्षा का खूबसूरत मेल होता है। अगर आप भी समुद्र की गहराइयों को बिना गीले हुए महसूस करना चाहते हैं, तो इन मशहूर एशियाई एक्वेरियम्स की यात्रा ज़रूर करें। आइए जानते हैं एशिया के कुछ प्रमुख और विश्वप्रसिद्ध एक्वेरियम्स के बारे में, जो समुद्री जीवन की अनोखी दुनिया से आपका परिचय कराते हैं और निश्चित ही आपके मन को मोह लेंगे।
1. एस.ई.ए. एक्वेरियम (S.E.A), सिंगापुर
सेंटोसा द्वीप (Sentosa Islands) पर स्थित यह एक्वेरियम 1,000 से अधिक प्रजातियों की 1 लाख से अधिक समुद्री जीवों का घर है। ओपन ओशन हैबिटेट (Open Ocean Habitat) इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जहाँ आप जायंट ग्रूपर (Giant Grouper), लेपर्ड शार्क (Leopard Shark) जैसी शानदार प्रजातियाँ देख सकते हैं। अत्याधुनिक तकनीक से बनाए गए विविध समुद्री पर्यावरण इसे एक शैक्षिक और मनोरंजक अनुभव बनाते हैं।
पहले वीडियो में आप सिंगापुर के एस.ई.ए. एक्वेरियम को देखेंगे।
2. ओकिनावा चुराउमी एक्वेरियम (Okinawa Churaumi Aquarium)
जापान के ओकिनावा तट पर स्थित यह एक्वेरियम अपने विशाल कुरोशियो सी टैंक (Kuroshio Sea Tank) के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहाँ आप व्हेल शार्क (Whale Shark), मांटा रे (Manta Ray) जैसी विशाल मछलियों को पारदर्शी ऐक्रेलिक (Acrylic) खिड़कियों से निहार सकते हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी खिड़कियों में से एक हैं। कोरल सी प्रदर्शनी (Coral Sea Exhibit) में जीवित प्रवाल भित्तियों के ज़रिए समुद्री पारिस्थितिकी को दर्शाया गया है। यह स्थान प्रशांत महासागर की जैव विविधता को समझने के लिए एक बेहतरीन जगह है।
नीचे दिए गए लिंक से हम ओकिनावा (जापान) स्थित ओकिनावा चुराउमी एक्वेरियम को देखेंगे।
3. चिमलोंग ओशन किंगडम (Chimelong Ocean Kingdom)
यह एक्वेरियम एक थीम पार्क (theme park) का हिस्सा है और रोमांच के साथ-साथ समुद्री जीवन का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है व्हेल शार्क एक्वेरियम, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा ऐक्रेलिक व्यूइंग पैनल (viewing panel) लगा है। यहां तकनीकी रूप से उन्नत जल-संरक्षण प्रणाली (LSS) के ज़रिए लाखों लीटर पानी और विविध जीवों का संरक्षण किया जाता है। यह स्थान रोमांच और समुद्री जीवन से प्रेम करने वालों के लिए एक आदर्श गंतव्य है।
नीचे दिए गए लिंक से हम झुहाई (चीन) स्थित चिमलोंग ओशन किंगडम को देखेंगे।
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.