जौनपुर की भाषाई विविधता

ध्वनि II - भाषाएँ
25-07-2018 04:51 PM
जौनपुर की भाषाई विविधता

जौनपुर शहर अपने आभूषणों व नक्काशी के लिए जाना जाता है। यहाँ के सुगन्धित इत्र भी काफी प्रसिद्ध हैं। सन 2011 में जौनपुर शहर की कुल आबादी 1,80,362 थी। जौनपुर के लोगों की मातृभाषा में भी काफी विभिन्नता है। आज हम आपको यहाँ के लोगों की विभिन्न मातृभाषा के बारे में बताएँगे।

सन 2011 में की गयी जनगणना के भाषाई आंकड़े हाल ही में जारी किये गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ये आंकड़े सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि शहर के स्तर पर भी जारी किये गए हैं। इन्हीं में से एक रिपोर्ट (Report) में शहर के नागरिकों की मातृभाषा के भी आंकड़े दिए गए हैं। इस जानकारी के लिए शहर के नागरिकों के बीच एक सर्वेक्षण किया जाता है, जहाँ उनसे अपनी मातृभाषा पूछी जाती है। मातृभाषा वह भाषा होती है जो एक व्यक्ति अपने बचपन में अपनी माँ से प्राप्त करता है तथा उसी को सुनते हुए और बोलते हुए बड़ा होता है। माता की अनुपस्थिति में मातृभाषा उसे माना जाता है जिसे एक व्यक्ति बचपन से अपने आस-पास सुनते हुए एवं बोलते हुए बड़ा हुआ है। जो भी जवाब नागरिक से हासिल होता है, उसे बिना किसी पूछताछ के मान लिया जाता है। तो आइये जानते हैं जौनपुर शहर में इन आंकड़ों से क्या जानकारी प्राप्त होती है।

रिपोर्ट के मुताबिक़ जौनपुर शहर में करीब 3,06,832 लोगों ने हिन्दी को अपनी मातृभाषा बताया है। दूसरे शब्दों में कहें तो जौनपुर में किये गए इस सर्वेक्षण में 88.54% लोगों की मातृभाषा हिन्दी है।

इसी रिपोर्ट के मुताबिक़ जौनपुर शहर के 39,194 लोगों ने (सर्वेक्षित नागरिकों का 11.31%) उर्दू को अपनी मातृभाषा बताया है। प्राचीन काल में जौनपुर उर्दू व सूफी संस्कृति का प्रमुख केंद्र था। आंकड़ों से यह दिखता है कि जहाँ शहरीकारण के चलते कई शहरों ने अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ दिया है, जौनपुर ने अपनी संस्कृति को बनाये रखा है।

अन्य भाषाओं की बात करें तो रिपोर्ट से पता चलता है कि जौनपुर शहर में 234 लोगों ने (सर्वेक्षित नागरिकों का 0.07% ने) बंगाली को अपनी मातृभाषा बताया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़ जौनपुर शहर में करीब 89 लोगों ने (सर्वेक्षित नागरिकों का 0.03%) पंजाबी को अपनी मातृभाषा बताया है। इस दिलचस्प रिपोर्ट द्वारा यह सिद्ध होता है कि जौनपुर के लोगों की मातृभाषाओं में काफी विभिन्नता है।

मातृभाषा के बारे में सवाल पूछने पर जौनपुर शहर के नागरिकों द्वारा दिए गए बाकी सभी जवाबों का विभाजन ऊपर दिए गए चित्र में तथा नीचे दी गयी सूची में विस्तार से प्रदर्शित किया गया है। चित्र को स्पष्ट रूप से देखने के लिए ज़ूम (Zoom) करें या चित्र को डाउनलोड (Download) करके देखें। गौर कीजियेगा कि 2011 की इस रिपोर्ट में जौनपुर शहर के कुल 3,46,537 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है, लेकिन 2011 में जौनपुर शहर की कुल आबादी 1,80,362 ही थी। इस अंतर पर सूची में नीले रंग से रोशनी डाली गयी है तथा इसका एक कारण यह हो सकता है कि इस सर्वेक्षण में आस-पास के क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए हैं।

संदर्भ:
1. जनगणना 2011
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Jaunpur,_Uttar_Pradesh