प्रदेश का प्रमुख करदाता और हालात से मजबूर शहर मेरठ

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
11-03-2018 08:43 AM
 प्रदेश का प्रमुख करदाता और हालात से मजबूर शहर मेरठ

मेरठ भारत के उत्तरप्रदेश राज्य का एक जिला है वैसे देखने में यह जिला कई कल कारखानों से भरा दिखाई देता है। यह जिला प्रदुषण के मामले भी काफी अग्रणी है यहाँ की धुल से भरी सड़के, बजबजाती हुयी नालियां, पानी की किल्लत और न जाने क्या-क्या इस जिले को समस्याओं से जूझते हुए शहर के रूप में प्रदर्शित करती हैं। परन्तु यदि यहाँ के आर्थिक आंकड़े पर नज़र डालें तो सामने आने वाले आंकड़े चौका देने योग्य हैं। यह शहर भारत के 10 शीर्ष कर दाता शहरों की फेहरिस्त में 9 वें स्थान पर आता है।

आयकर विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक 2007-08 में मेरठ ने राष्ट्रीय खाते को 10,098 करोड़ रुपए का योगदान दिया था, जिसमें जयपुर, भोपाल, कोच्चि और भुवनेश्वर जैसे बड़े शहर भी शामिल थे। मेरठ शहर राज्य की राजधानी लखनऊ से भी बेहतर था। मुंबई और दिल्ली क्रमशः 114,161 करोड़ रुपये और 46,865 करोड़ रुपये के कर के साथ में शीर्ष पर कब्जा किये हुए थे।

2005-06 में, मेरठ ने पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया था और प्रत्यक्ष कर संग्रह में 10,306 करोड़ रुपये का योगदान दिया था। यह 2006-07 में छः नंबर पर आ गया था, जब राजस्व संग्रह 11,203 करोड़ रुपये था, जो 13,627 करोड़ रुपये के लक्ष्य से 18 फीसदी कम था। पिछले वर्ष में कोई सुधार नहीं हुआ था और इसके साथ ही यह संग्रह 10,098 करोड़ रूपए से अधिक हो गया, लक्ष्य से 28 फीसदी कम है। मेरठ टैक्स ज़ोन में नोएडा और गाजियाबाद शामिल हैं।

उपरोक्त दिए आंकड़ों के अनुसार मेरठ की तुलना यदि अन्य 9 शहरों से की जाये तो यहाँ पर कचरे से लेकर अन्य कई समस्याएं हैं जिनपर ध्यानाकर्षण करने की आवश्यकता है। तथा यदि मेरठ के औद्योगिक विकास पर ध्यान दिया जाये तो यह रोजगार उत्पन्न करने की क्षमता को बढ़ा सकने में सहायक हो सकता है।

1.http://timesofindia.indiatimes.com/India/Meerut_9th_in_top_10_tax-paying_cities/articleshow/3182693.cms
2.http://shodhganga.inflibnet.ac.in/bitstream/10603/38690/
9/11_chapter%205.pdf